सागर धनखड़ मर्डर मामला: दिल्ली हाई कोर्ट से रेसलर सुशील कुमार को मिली राहत, तिहाड़ जेल से निकले बाहर

- दिल्ली हाई कोर्ट ने सुशील कुमार को दी राहत
- सागर धनखड़ मर्डर केस में रेसलर में हुई सुनवाई
- दिल्ली की तिहाड़ जेल से मिली नियिमत जमानत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने रेसलर और ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार को जूनियर पहलवान सागर घनखड़ मर्डर केस में नियिमत जमानत दे दी है। इसके बाद तिहाड़ जेल से गुरुवार को सुशील कुमार बाहर आ गए हैं। इससे पहले मंगलवार को हाई कोर्ट ने रेसलर को बेल दी थी। इसके बाद गुरुवार को वह तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं।
तिहाड़ जेल से बाहर आए सुशील कुमार
इस मामले में जस्टिस संजीव नरूला ने पहलवान सुशील कुमार को राहत दी थी। इसके बाद कोर्ट ने 50,000 हजार रुपये और इतनी ही राशि की दो जमानतें भरने का निर्देश दिया था। बता दें, ये मामला दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ की हत्या से जुड़ा है।
इस मामले में सुशील कुमार और अन्य के खिलाफ मई 2021 में कथित प्रॉपर्टी विवाद को लेकर धनखड़ पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया था। इस हमले में धनखड़ के दो दोस्त भी घायल हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक धनखड़ के सिर पर किसी चीज से वार करने पर चोट पहुंची थी। सुशील कुमार की ओर से पेश वकील आर एस मलिक और सुमित शौकीन ने कहा था कि कुमार पिछले साढ़े तीन साल से जेल में हैं और अभियोजन पक्ष ने 200 गवाहों का हवाला दिया है, जबकि अब तक सिर्फ 31 की ही गवाही हुई है।
जूनियर रेसल के मर्डर मामले में थे बंद
अभियोजन पक्ष ने जहां इस याचिका का विरोध किया। जबकि, वकील मलिक ने दलील दी कि मुकदमा पूरा होने में लंबा समय लगेगा और कुमार को देरी के आधार पर राहत दी जानी चाहिए। पहलवान सुशील कुमार को मई 2021 में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें घुटने की सर्जरी के लिए एक हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई थी।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2022 में निचली अदालत ने कुमार के खिलाफ Haryana News, Sushil Kumar, Wrestler Sushil Kumar, Sushil Kumar Released, Sagar Dhankar Murder Case, Wrestler Sagar Dhankar, Delhi High Courtशस्त्र अधिनियम के समेत हत्या, आपराधिक साजिश, धमकाने और घातक हथियार से हमला करने सहित अपराधों में भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत आरोप लगाए थे। निचली अदालत ने कहा था कि धनखड़ को अगवा कर स्टेडियम में लाए जाने के बाद कई आरोपियों ने बेसबॉल और हॉकी स्टिक से उन पर बुरी तरह हमला किया था।
Created On :   6 March 2025 11:23 PM IST