मध्य प्रदेश सियासत: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नवनियुक्त मंत्री रामनिवास रावत को शपथ दिलाई

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नवनियुक्त मंत्री रामनिवास रावत को शपथ दिलाई
  • नवनियुक्त मंत्री रामनिवास रावत ने लिया शपथ
  • हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं रामनिवास रावत
  • शपथ ग्रहण के दौरान सीएम मोहन रहे मौजूद

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सोमवार को राजभवन में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री के रूप में श्री रामनिवास रावत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल, पंचायत और ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, सांसद वी.डी. शर्मा और महापौर भोपाल मालती राय भी उपस्थित थीं। शपथ विधि समारोह का संचालन मुख्य सचिव वीरा राणा ने किया।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, राज्यपाल के प्रमुख सचिव मुकेश चंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय शुक्ल सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Created On :   8 July 2024 4:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story