कौन हैं रेहान वाड्रा?: पॉलीटिक्स में गांधी परिवार की चौथी पीढ़ी की एंट्री, ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही अमित शाह के निशाने पर आए राहुल गांधी के भतीजे

पॉलीटिक्स में गांधी परिवार की चौथी पीढ़ी की एंट्री, ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही अमित शाह के निशाने पर आए राहुल गांधी के भतीजे
  • रेहान वाड्रा को लेकर राजनीतिक चर्चा तेज
  • अमित शाह ने कांग्रेस की चौथी पीढ़ी पर किया हमला
  • धारा 370 को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के जिंतूर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की चौथी पीढ़ी पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस की चौथी पीढ़ी भी एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को नहीं दे सकतीं। इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की चौथी पीढ़ी धारा 370 को वापस नहीं ला सकतीं। ऐसे में कांग्रेस की चौथी पीढ़ी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।

कांग्रेस की चौथी पीढ़ी

बता दें कि, राहुल गांधी ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बेटे रेहान गांधी नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी अपने यूट्यूब वीडियो में दिवाली से पहले सोनिया गांधी के आवास पर काम कर रहे मजदूरों से बात की। इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ रेहान गांधी भी मजदूरों के साथ काम करते हुए दिखाई दे रहे थे। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि दिवाली से पहले राहुल गांधी और कांग्रेस ने रेहान गांधी की भारतीय राजनीति में सॉफ्ट लैंडिंग करवाई है।

ऐसे में राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राहुल गांधी के भांजे रेहान गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है। बीजेपी जानती है कि रेहान गांधी ही कांग्रेस के अगले उत्तराधिकारी होंगे। ऐसे में बीजेपी के नेता अभी से ही सोची समझी रणनीति के तहत रेहान गांधी को टारगेट करने में लग गए हैं। बता दें कि, रेहान गांधी कांग्रेस की चौथी पीढ़ी के तौर पर अभी भारतीय राजनीति में कम सक्रिय हैं। लेकिन उनके नाम को लेकर हमेशा ही कांग्रेस में चर्चा रहती है।

कौन है रेहान वाड्रा?

मीडिया कैमरे में काफी कम मौके पर कैद हुए 24 साल के रेहान वाड्रा का जन्म 29 अगस्त 2000 को हुआ था। वह प्रियंका गांधी और रोबर्ट वाड्रा के बेटे हैं। पेशे से रेहान वाड्रा इंस्टॉलेशन और विज़ुअल आर्टिस्ट हैं। साथ ही, वह ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से अपनी पहली सोलो एग्जिबहशन की थी। इसके अलावा वह वन्यजीव और कमर्शियल फोटोग्राफी करते हैं।

रेहान वाड्रा ने दिल्ली, देहरादून और लंदन से पढ़ाई की है। वहीं, रेहान लंदन की SOAS यूनिवर्सिटी पढ़ाई की है। उनकी एक बहन भी हैं, जिनका नाम मिराया वाड्रा है। दोनों भाई-बहन की लोकसभा चुनाव में वोट डालते हुए एक फोटो वायरल भी हुई थी। इन दिनों दोनों प्रियंका वाड्रा के लिए वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

अमित शाह ने चौथी पीढ़ी के बारे में क्या कहा

अमित शाह ने महाराष्ट्र के जिंतूर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मुसलमानों को आरक्षण देना है तो एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण काट कर देना पड़ेगा। अरे राहुल बाबा (राहुल गांधी), आप तो क्या आपकी चार पीढ़ियां भी एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को नहीं दे सकतीं।

बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी राहुल बाबा की पार्टी कांग्रेस और उनके साथियों ने कश्मीर में प्रस्ताव पारित किया है कि हम कश्मीर में धारा 370 को वापस लेकर आएंगे। राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती।

Created On :   13 Nov 2024 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story