पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने कही ऐसी बात, बिहार के सीएम नीतीश कुमार को चुभेगी! जानिए क्या है मामला?
- विपक्षी एकता पर देवगौड़ा ने उठाए सवाल
- सीएम नीतीश को नहीं रास आएगा पूर्व पीएम का बयान
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जेडी(एस) कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। पार्टी सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने अब 'विपक्षी एकता' पर अपनी राय रखी है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा विपक्षी एकता की मुहिम इन दिनों चलाई जा रही है। कुमार तमाम विपक्षी दलों से आव्हान कर रहे हैं कि वो एक मंच पर आए ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी दी जा सके। अब इसी मामले पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने एक बयान दिया है जो शायद नीतीश कुमार को कतई पसंद नहीं आने वाला है क्योंकि वो उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम की तमाम पार्टियों से मुलाकात कर रहे हैं ताकि भगवा पार्टी के विरुद्ध खड़ा किया जा सके। लेकिन नीतीश के सपने पर जेडी(एस) सुप्रीमो ने ऐसी बात कही है जो टूट सकती है।
दरअसल, बीते दिन पार्टी सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने बेंगलुरु स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। जिसमें उन्होंने विपक्षी एकजुटता को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। देवगौड़ा से जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, जो अभी विपक्ष को एकजुट करने की कवायद चल रही है और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए तमाम विपक्ष के नेता इकट्ठा हो रहे हैं। मेरा सवाल है कि, क्या ऐसी कोई भी पार्टी है जिसने बीजेपी से हाथ ना मिलाया हो? करीब-करीब सभी दलों ने बीजेपी से हाथ मिला लिया चाहे वो प्रत्यक्ष रूप से हो या अप्रत्यक्ष, मिलाया तो सबने है। देवगौड़ा ने कांग्रेस पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि, बीजेपी से हाथ मिलाने में कुछ कांग्रेसी नेता भी शामिल हैं जिन्होंने भाजपा से हाथ मिलाया हुआ है।
लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बना रही है जेडी(एस)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने उनकी पार्टी जेडी(एस) को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, प्रदेश में जल्द ही जिला पंचायत चुनाव होने वाले हैं। जिसके बाद तालुक पंचायत, बीबीएपी चुनाव होंगे। इन चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन के आधार पर आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी। इन चुनावी नतीजों से साफ हो जाएगा कि पार्टी को किन-किन सीटों पर लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने हैं।
चुनाव नहीं लडूंगा- पूर्व पीएम देवगौड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से जब उनकी पार्टी के बारे में पूछा गया कि, क्या वो साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के साथ जुड़ेंगे। जिस पर देवगौड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि, इस बारे में अभी पार्टी ने कोई फैसला नहीं किया है। सबसे पहले हम स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के लिए रणनीति बना कर रहे हैं। भविष्य में इस बात को लेकर फैसला किया जाएगा। वहीं देवगौड़ा से जब पत्रकारों ने पूछा, क्या आप 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, मैं फिलहाल 91 साल को हूं। इसलिए आम चुनाव लड़ने का कोई सवाल नहीं उठता है। किसे चुनाव में उतारना है किसे नहीं ये पार्टी तय करती है।
विधानसभा चुनाव के नतीजों से निराश न हो कार्यकर्ता- एचडी देवगौड़ा
देवगौड़ा ने विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि, विस चुनाव के नतीजे पार्टी के उम्मीद से काफी अलग आए थे। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हार जीत तो लगी रहती है। कार्यकर्ता अपना काम करते रहे, पार्टी एक दिन अपना लक्ष्य जरूर हासिल करेगी। आपको बता दें कि, हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव हुए थे। जिसमें जेडी(एस) कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। 13 मई के नतीजों में जेडी(एस) ने 225 विधानसभा सीटों में से महज 19 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी। जिसका वोट प्रतिशत 13.3 फीसदी रहा था।
Created On :   8 Jun 2023 10:44 AM IST