Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting live Update: शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 77.5 और बिहार में सबसे कम 46.3 फीसदी मतदान, जानिए किस राज्य में कितना हुआ मतदान?

शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 77.5 और बिहार में सबसे कम 46.3 फीसदी मतदान, जानिए किस राज्य में कितना हुआ मतदान?
  • लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज
  • 21 राज्य की 102 सीटों पर मतदान
  • 1625 उम्मीदवार मैदान में

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज (शुक्रवार, 19 अप्रैल) हो रहा है। 5 बजे तक पं. बंगाल में 77.57 फीसदी तो वहीं बिहार में सबसे कम 46.32% वोटिंग हुई। इसके अलावा अंडमान और निकोबार में 56.87%, अरुणाचल प्रदेश में 63.26 %, असम में 70.77 %, छत्तीसगढ़ में 63.41 %, जम्मू और कश्मीर में 65.08%, लक्षदीप में 59.02 %, मध्य प्रदेश में 63.25 %, महाराष्ट्र में 54.85 %. मणिपुर में 67.46 %, मेघालय में 69.91 %, मिजोरम में 52.62 %, नागालैंड में 55.75 %, पुडुचेरी में 72.84 %, राजस्थान में 50.27 %, सिक्किम में 67.58 %, तमिलनाडु में 62.02 %, त्रिपुरा में 76.10 %, उत्तर प्रदेश में 57.54 % और उत्तराखंड में 53.56 % मतदान हुआ

देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान में 1625 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव के इस पहले चरण में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, , असम, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की 5-5, मणिपुर और त्रिपुरा की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की 2-2 और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्ष्यद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर व छत्तीसगढ़ की एक-एक सीटों पर पर मतदान हो रहा है।

इनमें से तमिलनाडू, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, अंडमान-निकोबार, लङ्यद्वीप और पुडुचेरी की सभी सीटों पर पहले चरण के मतदान के साथ चुनाव खत्म हो जाएंगे।

Live Updates

  • 19 April 2024 8:31 AM IST

    कांग्रेस नेता कमलनाथ ने डाला वोट, बोले - सच्चाई का साथ देगी छिंदवाड़ा की जनता

    कांग्रेस नेता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मतदान किया। वोट डालने से पहले उन्होंने कहा, "मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है। वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे।"

  • 19 April 2024 8:18 AM IST

    गोटेगांव में मतदान के लिए लगीं लंबी लाइनें

    मंडला संसदीय क्षेत्र के मण्डला संसदीय क्षेत्र की गोटेगांव के कई पोलिंग बूथ पर मतदान से पहले ही लोगों की लाइन लगीं। युवा, बुजुर्ग और महिलाओं में बड़ी संख्या में वोट करने पहुंच रहे। यहां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगवानी में दिव्यांग श्रीमती मधुबाला गिरदोनिया व्हील चेयर से मतदान केंद्र पहुंची।

  • 19 April 2024 8:07 AM IST

    सीधी में भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा ने किया मतदान

    मध्यप्रदेश के सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।

  • 19 April 2024 8:04 AM IST

    सिवनी में बड़ी संख्या में मतदान के लिए पहुंच रहे लोग

    लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव हो रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी करने के लिए राज्य के सिवनी में लोगों के बीच उत्साह देखा जा रहा है। यहां मतदान से पहले ही पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगीं। 

     

     

     

  • 19 April 2024 7:55 AM IST

    मतदान केंद्र पर भीड़ देखकर अच्छा लगा - मेघालय सीएम

    लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने खुद गाड़ी चलाकर पहुंचे मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने कहा, "मैं यहां 6:30 पर आया तो मैंने देखा सुबह से मतदान केंद्र पर भीड़ लगी है। ये देख कर मुझे अच्छा लगा। मैंने अपने कर्मचारियों को भी वोट डालने के लिए भेज दिया है, मैं मतदान केंद्र तक खुद गाड़ी चला कर आया हूं।"

  • 19 April 2024 7:51 AM IST

    तमिलनाडु की सभी 39 सीटें जीतेगा इंडिया गठबंधन, वोट डालने के बाद बोले चिदंबरम

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने तमिलनाडु के शिवगंगा में मतदान किया। वोट देने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका। जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा। यह चुनाव का पहला चरण है। आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे।"

  • 19 April 2024 7:48 AM IST

    पूर्व राज्यपाल और बीजेपी उम्मीदवार तमिलसाई सुंदरराजन ने डाला वोट

    तेलंगाना की पूर्व गवर्नर और दक्षिण चेन्नई सीट से बीजेपी की प्रत्याशी तमिलसाई सुंदरराजन ने मतदान किया। 

  • 19 April 2024 7:43 AM IST

    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने डाला वोट

    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, "मतदान अपना कर्तव्य है, मतदान हमारा अधिकार है। 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए इसलिए पहला काम मैंने आज मतदान का किया है।"

  • 19 April 2024 7:42 AM IST

    पीएम मोदी ने लोगों से की वोट डालने की अपील

    पहले फेज के मतदान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की। पीएम ने कहा, "लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें।"

  • 19 April 2024 7:37 AM IST

    दो साल पहले शुरू हो गई थीं तैयारियां - मुख्य चुनाव आयुक्त

    वोटिंग से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, CEC राजीव कुमार ने कहा, "सब कुछ ठीक है। तैयारी वास्तव में दो साल पहले शुरू हुई थी और तैयारियों की एक विस्तृत श्रृंखला है। इसलिए, यह मतदाता सूची तैयार करने से लेकर मतदान केंद्रों को तैयार करने, उनके मार्गों का पता लगाने, बलों की तैनाती तक पहुंचने, संवेदनशील बूथों का पता लगाने और फिर बूथों पर सुविधाएं बनाने तक है।लगभग 16.86 करोड़ मतदाताओं वाले पहले चरण के मतदान के लिए लगभग 1.86 लाख मतदान केंद्रों पर सब कुछ तैयार किया गया है।अब हर मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में मतदाता आकर मतदान करेंगे।''

Created On :   19 April 2024 7:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story