संसद परिसर धक्का-मुक्की मामला: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी नेताओं की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन
- शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन
- राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज- सूत्र
- कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद परिसर में गुरुवार को बीजेपी और कांग्रेस के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई है। ऐसा दावा दोनों दलों के नेताओं की ओर से किया जा रहा है। इस बीच अब दिल्ली पुलिस ने सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस के टॉप सूत्रों ने दी है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने उनके सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की है। जिसके चलते उनके दो सांसदों को चोट लगी है। इस वक्त दोनों सांसद आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।
वहीं, बीजेपी की ओर अनुसूचित जनजाति महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर अशोभनीय व्यवहार की शिकायत राज्यसभा चेयरमैन से की है। इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के सांसदों ने एक दूसरे पर धक्का-मूक्की करने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश से लेकर भारतीय न्याय संहिता की 6 अन्य गंभीर धाराओं में शिकायत दी थी।
इन धाराओं में बीजेपी ने दी शिकायत
बीजेपी ने धारा 109- हत्या का प्रयास, धारा 115- स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, धारा 117- स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना, धारा 121- सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य से विचलित करने के लिए चोट पहुंचाना, धारा 351- आपराधिक धमकी और धारा 125- 'दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना' के तहत शिकायत दर्ज करवाई गई है।
संविधान को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर
संविधान और बाबा साहेब भीमराव अंबडेकर को लेकर दिल्ली में इस वक्त सियासत गर्म हो गई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता बीजेपी पर हमलावर दिखाई दे रही है। बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद विपक्ष लगातार हमलावर दिखाई दे रहा है। विपक्ष लगातार संसद के बाहर अमित शाह के बयान को लेकर हंगामा कर रहा है। वहीं, बीजेपी नेता भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।
दरअसल, बीते दिन मंगलवार को अमित शाह ने कहा- 'अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' इसके बाद से ही विपक्षी नेता इस बयान को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।
Created On :   19 Dec 2024 10:08 PM IST