Maharashtra Cabinet Portfolio Allocation: कैबिनेट विस्तार के बाद कब होगा विभागों का बंटवारा? मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया बड़ा अपडेट

कैबिनेट विस्तार के बाद कब होगा विभागों का बंटवारा? मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया बड़ा अपडेट
  • फडणवीस कैबिनेट का हुआ विस्तार
  • कुल 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
  • दो-तीन दिन में हो सकता है विभागों का बंटवारा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को कैबिनेट विस्तार हो चुका है। फडणवीस सरकार में कुल 39 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली है। इसके बाद अब सभी की निगाहें विभागों के बंटवारें पर हैं। इसे लेकर सीएम फडणवीस ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि हमने विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा कर ली है, कुछ ही दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

बहुमत के बल पर नहीं करेंगे मनमानी

बंटवारे को लेकर एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ''एक दो दिन में सीएम पोर्टफोलियो का आवंटन करेंगे। विपक्ष चाय पार्टी का बहिष्कार करता है। अब चाय पार्टी रखने पर सोचना होगा। हमारी संख्या ज़्यादा है लेकिन हम विपक्ष का सम्मान करेंगे. बहुमत के बल पर मनमानी काम नहीं करेंगे।''

हम फडणवीस के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे - सीएम एकनाथ शिंदे

वहीं, शिवसेना प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ''सीएम देवेंद्र फडणवीस पोर्टफोलियो का बंटवारा करेंगे। वह तीसरी बार सीएम बने हैं, उनका अभिनंदन। उन्होंने कहा था फिर लौटूंगा और फिर आये सीएम बने। हमने एक टीम की तरह काम किया। देवेंद्र फडणवीस के साथ के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। सिर्फ मीडिया में ही मेरे नाराज़गी की बातें थीं।''

इससे पहले रविवार की शाम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की उपस्थिति में फडणवीस सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 39 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली। भाजपा से 19 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। जबकि, एकनाथ शिंदे की शिवसेना से 9 और अजित गुट की एनसीपी से 11 विधायक मंत्री बने हैं।

सूत्रों की मानें तो शिवसेना को शहरी विकास, आवास, उद्योग, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, आईटी, मराठी भाषा और एमएसआरडीसी विभाग सौंपा जा सकता है। जबकि, एनसीपी को वित्त, सहकारिता और खेल विभाग जैसे अहम मंत्रालयों का जिम्मा मिलना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, बीजेपी गृह, राजस्व, बिजली, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा और सिंचाई भाषा और एमएसआरडीसी विभाग अपने पास रख रही है।

Created On :   15 Dec 2024 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story