बजट 2024-25: मीडिल क्लास का सशक्तिकरण, टैक्स में राहत, युवाओं को अवसर, PM मोदी ने गिनाई बजट की विशेषताएं

मीडिल क्लास का सशक्तिकरण, टैक्स में राहत, युवाओं को अवसर, PM मोदी ने गिनाई बजट की विशेषताएं
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया मोदी 3.0 का पूर्ण बजट
  • बजट में किसान, युवाओं समेत कई चीजों पर किया गया फोकस
  • पीएम मोदी ने केंद्रीय बजट पर दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 के तीसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट पेश किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस बार का बजट देश में विकास को नई ऊंचाई पर लेकर जाएगा। इसके जरिए समाज के हर वर्गों को लाभ मिलेगा। युवाओं को कई अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा दलित और पिछड़े समाज के लोग और भी ज्यादा सशक्त होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही आर्थिक विकास भी तेजी से विकसित होगा।

मध्यमवर्गीय परिवारों का होगा सशक्तिकरण - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, "पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। यह बजट नए मिडिल क्लास के सशक्तिकरण के लिए है। इस बजट से युवाओं को असीमित अवसर मिलेंगे। इस बजट से शिक्षा और स्किल को नया पैमाना मिलेगा। यह बजट नए मिडिल क्लास को ताकत देगा। इस बजट से महिलाओं, छोटे कारोबारियों, एमएसएमई को मदद मिलेगी।" गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सातवीं बार बजट पेश करके पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ा है।

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, "ये जनजातीय समाज, दलित, पिछड़ों को सशक्त करने वाला बजट है। बजट में मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत ज्यादा फोकस किया गया है।" साल 2024-2025 के बजट में बिहार में तीन एक्सप्रेसवे और बक्सर में गंगा नदी पर दो नए पुल निर्माण के लिए 26 करोड़ रुपये देने का प्रावधान बनाया गया है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश के अमरावती को राजधानी के तौर पर तैयार करने के मद्देनजर केंद्र सरकार 15 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।

बजट में किसानों पर फोकस

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "इस बजट में सरकार ने 'रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना' की घोषणा की है। इससे देश में करोड़ों नए रोजगार बनेंगे। ये बजट हमारे स्टार्टअप के लिए और इनोवेशन इकोसिस्टम के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है।" उन्होंने कहा, "एनडीए सरकार ने पिछले 10 साल में ये सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग को लगातार टैक्स से राहत दी जाए। इस बजट में भी इनकम टैक्स में कटौती और स्टैंडर्ड डिडक्शन में वृद्धि का बहुत बड़ा फैसला लिया गया है।"

पीएम मोदी ने कहा कि बजट में किसानों को लेकर भी सौगाते दी गई है। उन्होंने कहा, "इस बजट का एक बहुत बड़ा फोकस देश के किसान हैं। अन्न भंडारण की बहुत बड़ी स्कीम के बाद अब हम 'वेजिटेबल प्रोडक्शन क्लस्टर्स' बनाने जा रहे हैं। इससे छोटे किसानों को सब्जियों-फलों और अन्य उपज के लिए नए बाजार मिलेंगे। इससे उन्हें बेहतर दाम भी मिलेगा।"

Created On :   23 July 2024 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story