दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन, 5 फरवरी को होना है दिल्ली में मतदान
![एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन, 5 फरवरी को होना है दिल्ली में मतदान एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन, 5 फरवरी को होना है दिल्ली में मतदान](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/03/1400033-chunav.webp)
- 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे
- राज्य में बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आज (3 फरवरी) शाम चुनाव प्रचार थम गया। अब 5 फरवरी को राज्य में वोटिंग होगी। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। बीते दो महीने से राज्य में चुनाव प्रचार को लेकर सियासत गर्म देखने को मिली। अब मंगलवार को आम आदमी अपने प्रत्याशी का सही चयन करने के लिए फैसला करेंगे। जिसके बाद 5 फरवरी को वह मतदान करेंगे।
इस बीच निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल को लेकर गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक 5 फरवरी सुबह सात बजे से शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा। इधर, दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने एक आदेश भी जारी किया है। चुनाव आयोग ने कहा- जनसाधारण विशेष रूप से न्यूज ब्यूरो, मीडिया हाउसेज, रेडियो और टेलीविजन चैनलों इत्यादि का ध्यान भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना संख्या 576/एक्जिट /2025/ एसडीआर/खण्ड-1 दिनांक 22 जनवरी, 2025 की ओर आकर्षित किया जाता है कि प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी भी अन्य तरीके, जो कोई हो, में एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल या किसी अन्य चुनाव सर्वेक्षण के परिणामों पर प्रतिबंध रहेगा।
बता दें कि, दिल्ली चुनाव के लिए 13 हजार 766 पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं। राज्य में कुल 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 महिला और 1267 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। 733 पोलिंग बूथ दिव्यांग लोगों के लिए निर्धारित किए गए हैं।
राज्य में सियासत गर्म
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।
Created On :   3 Feb 2025 9:24 PM IST