औरंगजेब कब्र पर बवाल: 'फिल्म 'छावा' ने बढ़ाया लोगों का गुस्सा', नागपुर हिंसा के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, हिंसा भड़कने की वजह भी बताई

फिल्म छावा ने बढ़ाया लोगों का गुस्सा, नागपुर हिंसा के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, हिंसा भड़कने की वजह भी बताई
  • फिल्म 'छावा' पर सीएम फडणवीस का आरोप
  • कहा- मूवी ने लोगों में भड़काया गुस्सा
  • औरंगजेब कब्र को लेकर सियासत जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार देर रात हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है। सीएम ने मंगलवार (18 मार्च) को विधानसभा में कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम फडणवीस का कहना है कि फिल्म 'छावा' ने मुगल शासक औरंगजेब के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ाया है।

आपको बता दें कि, सोमवार (17 मार्च) देर रात नागपुर में हिंसा भड़क उठी। दो पक्षों ने पत्थरबाजी कर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद इलाके में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। साथ ही, स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

यह भी पढ़े -होली आ गई फ्री सिलेंडर कब आएगा? AAP ने बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर खड़े किए सवाल, जोरदार नारेबाजी कर सरकार को घेरा

छावा ने बढ़ाया लोगों में गुस्सा?

नागपुर हिंसा पर विधानसभा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह हिंसक घटना और दंगे पूर्व नियोजित प्रतीत होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़का दिया है, फिर भी सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए।

हिंदू संगठन के प्रदर्शन पर बोले सीएम

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। अफवाह फैलाई गई कि धार्मिक सामग्री वाली चीजें जला दी गईं। यह एक सुनियोजित हमला लगता है। किसी को भी कानून- व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।

'आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई'

सीएम ने कहा कि पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े -'नागपुर की शांति भंग न होने दें', सीएम फडणवीस ने नागपुर से की अपील, तनाव पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की दी चेतावनी

Created On :   18 March 2025 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story