आपत्तिजनक पोस्ट: मुजफ्फरनगर में पीएम के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट, मामला दर्ज
- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र का मामला
- एक युवक ने फेसबुक पेज पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया
- सूचना और प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने फेसबुक पेज पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी सोनू उर्फ संदीप के खिलाफ सूचना और प्रौद्योगिकी अधिनियम के साथ अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
चरथावल पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता विपिन कुमार ने शिकायत में कहा है कि गांव बुड्ढा खेड़ा निवासी सोनू उर्फ संदीप कुमार ने अपनी फेसबुक पेज पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया है।
इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया जा रहा है। इस पोस्ट के सोशल मीडिया से क्षेत्र के विभिन्न जाति जनसमुदाय के बीच सौहार्द बिगड़ने का खतरा है। इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि की मानहानि पहुंचाई गई।
पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश में संबंधित जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2023 1:28 PM IST