Delhi Assembly Election: आज होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को पता चलेगा दिल्ली के मुखिया का नाम, इस दिन होगा शपथ ग्रहण

- बीजेपी विधायक दल की बैठक टली
- आज की जगह अब कल होगी बैठक
- 20 तारीख को होगा भव्य शपथ ग्रहण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली का नया सीएम कौन बनेगा इसके चुनाव के लिए आज यानी सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह बैठक अब 18 की जगह अब 19 फरवरी को होगी। वहीं 20 तारीख को सीएम के शपथ ग्रहण का समारोह होगा।
निर्वाचित विधायकों में से बनेगा सीएम
दिल्ली विधानसभा चुनाव में निर्वाचित बीजेपी के सभी 48 विधायकों में से ही मुख्यमंत्री का चुनाव होगा। इस बात की पुष्टि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही कर चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को होने वाली बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के नाम का ऐलान भी हो सकता है।
भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह
बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है वो भी ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए। ऐसे में सरकार शपथ ग्रहण समारोह भी काफी भव्य हो सकता है। इसमें 1 लाख से ज्यादा लोग आ सकते हैं।
समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा पूरी कैबिनेट समेत पार्टी के बड़े नेता शामिल होने की संभावना है। साथ ही भाजपा और NDA शासित 21 राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी आएंगे।
चौंकाने वाला फैसला ले सकता है आलाकमान
सीएम पद के लिए रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, शिखा राय और पवन शर्मा का नाम चर्चा में हैं। हालांकि जिस तरह से बीजेपी आलाकमान ने एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए उम्मीद से उलट नामों का ऐलान किया था, वैसा ही वो दिल्ली में भी कर सकते हैं।
जनता को बीजेपी से काफी उम्मीदें
27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर वापसी कर रही बीजेपी से लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं। पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में यमुना की सफाई और महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह जैसे वादे किए हैं। अब राज्य की जनता चाहती है कि सरकार बनने के बाद बीजेपी उन्हें पूरा करे।
Created On :   17 Feb 2025 12:42 AM IST