दिल्ली पॉलिटिक्स: कल होगी LG वीके सक्सेना और स्पीकर विजेंद्र गुप्ता की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

- दिल्ली में 27 फरवरी को खत्म हुआ विधानसभा सत्र
- स्पीकर विजेंद्र गुप्ता और एलजी वीके सक्सेना करेंगे मुलाकात
- जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता सोमवार सुबह 10 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान विजेंद्र गुप्ता 25 फरवरी को विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर उनका आभार व्यक्त करेंगे।
विजेंद्र गुप्ता ने पारित किया प्रस्ताव
इससे पहले स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने प्रस्ताव पारित करके दिल्ली के एलजी के अभिभाषण की तारीफ की थी। विधानसभा नियम 19 (7) के तहत स्पीकर विजेंद्र गुप्ता व्यक्तिगत रूप से आधिकारिक पत्र सौंपकर उपराज्यपाल को धन्यवाद संदेश देंगे।
मुलाकात से पहले विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा उपराज्यपाल के अभिभाषण को ‘दूरदर्शी’ बताया है। उन्होंने कहा, "उपराज्यपाल का अभिभाषण दिल्ली के विकास की दिशा और शासन के रोडमैप को समझाने वाला था. मुझे व्यक्तिगत रूप से आभार व्यक्त करने का सौभाग्य मिला है।” मालूम हो कि हर साल विधानसभा सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल के अभिभाषण से होती है। सत्र में सरकार की नीतियों, योजनाओं और भविष्य की दिशा पर चर्चा की जाती है।
इन मुद्दों पर होगी स्पीकर और एलजी में चर्चा
25 फरवरी को अभिभाषण में एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली में सुशासन, बुनियादी ढांचे और कानून-व्यवस्था पर चर्चा की थी। उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं को भी गिनाया था। एलजी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकार की नीतियों की सराहना की थी। विधानसभा में स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने प्रस्ताव पारित कर एलजी के अभिभाषण की सराहना की थी।
इसके बाद सोमवार को दिल्ली के एलजी और विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के साथ बैठक होनी है। जानकारी के मुताबिक, स्पीकर और उपराज्यपाल की बैठक से सरकार के बीच समन्व्य को मजबूती मिल सकती है। यदि देखा जाए तो बीते कुछ सालों से दिल्ली की सियासत में सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी देखने को मिली है। ऐसे में स्पीकर की औपचारिक मुलाकात से सकारात्मक संवाद और सौहार्दपूर्ण संबंधों को बल मिल सकता है। नागरिक भी उम्मीद कर सकते हैं कि उपराज्यपाल कार्यालय और सरकार के बीच दिल्ली में शासन और विकास से जुड़े मुद्दों पर समन्वय दिखेगा।
Created On :   2 March 2025 10:35 PM IST