दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: पापा विधायक हैं हमारे...! पुलिस के सामने अकड़ दिखा रहा था APP विधायक का बेटा, मॉडिफाइड बाइक पर लगा जुर्माना, वीडियो वायरल
![पापा विधायक हैं हमारे...! पुलिस के सामने अकड़ दिखा रहा था APP विधायक का बेटा, मॉडिफाइड बाइक पर लगा जुर्माना, वीडियो वायरल पापा विधायक हैं हमारे...! पुलिस के सामने अकड़ दिखा रहा था APP विधायक का बेटा, मॉडिफाइड बाइक पर लगा जुर्माना, वीडियो वायरल](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/24/1397392-.webp)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव का आगाज होने वाला है। इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इस बीच दिल्ली के ओखला विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार और मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओखला विधायक के बेटे को दिल्ली पुलिस को धमकी दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो ओखला विधानसभा के नफीस रोड का बताया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने विधायक के बेटे को पकड़ा
बीती रात दिल्ली पुलिस जामिया नगर के एसएचओ नरपाल सिंह यादव अपनी टीम के साथ गश्त दे रहे थे। इस दौरान करीब 8.30 बजे अमानतुल्लाह खान के बेटे बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था।
इस दौरान पुलिस ने विधायक बेटे की मॉडिफाइड बाइक और उसके चालक को रोका। पुलिस ने कहा, "बाइक का चालान होगा। इसके बाद बेटे ने पुलिस को फोन मिलाकर विधायक से बात कराने का प्रयास किया है। पुलिस ने कहा, "बाइक का चालान होगा। इस पर बाइक चालक ने पुलिस को फोन मिलाकर विधायक से बात कराने की कोशिश की।"
विधायक के बेटे ने पुलिस को अपना नाम अनस बताया है। इसके अलावा उन्होंने कहा, "आप मुझे गिरफ्तार करोगे न। गिरफ्तार करो। साथ ही ये भी कहा कि मैं लॉ का स्टूडेंट हूं। तुम एमवीए एक्ट में चालान नहीं कर सकते।" पुलिस ने चालान मॉडीफाइड बाइक का एमवीए एक्ट में ही होगा। इसके बाद युवक ने कहा कि लो मेरी बाइक और लेकर जाओ। मैं, नहीं जा रहा थाने
पुलिस ने जब्त की मॉडिफाइड बाइक
दिल्ली पुलिस के सख्त रवैये के बाद आरोपी थाने जाने के लिए राजी हो गया। इसके बाद पुलिस की टीम ने विधायक के बेटे की बाइक का चालान काटकर उसकी बाइक को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने 20 हजार रुपये का चालान काटा। इसके बाद इस घटना का वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया गया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Created On :   24 Jan 2025 5:30 PM IST