पश्चिम बंगाल सियासत: दिल्ली चुनाव नतीजों का असर बंगाल में भी! सीएम ममता ने कहा- यहां कांग्रेस के पास करने को कुछ भी नहीं

दिल्ली चुनाव नतीजों का असर बंगाल में भी! सीएम ममता ने कहा- यहां कांग्रेस के पास करने को कुछ भी नहीं
  • बंगाल में अगले साल होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
  • दिल्ली चुनाव नतीजों का असर बंगाल में भी!
  • यहां कांग्रेस के पास करने को कुछ भी नहीं- सीएम ममता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को अपनी पार्टी के विधायकों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का असर अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा।

विधानसभा बजट सत्र के पहले एक आंतरिक बैठक की। इस दौरान ममता ने तृणमूल विधायकों से कहा, " हम अपने दम पर दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे। कांग्रेस के पास यहां कुछ भी नहीं है। हम अपने दम पर जीत हासिल करेंगे।"

सीएम ममता ने कांग्रेस को घेरा

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसमें तृणमूल कांग्रेस दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी। बंगाल में भाजपा का मुकाबला करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ही काफी है। उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में कांग्रेस की मदद नहीं की और कांग्रेस ने हाल ही में हुए चुनावों के दौरान दिल्ली में आम आदमीं पार्टी की मदद नहीं की।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि टीएमसी चीफ ने कहा है कि अगर दिल्ली में दोनों पार्टी मिलकर चुनाव लड़ती तो नतीजे अलग होते। नादिया जिले के टीएमसी विधायक ने कहा- कांग्रेस को लगभग 5 प्रतिशत वोट मिलने से नतीजों पर फर्क पड़ा. कांग्रेस ने अलग थोड़ा लचीलापन दिखाया होता और आम आदमी पार्टी के साथ चुनावी समझौता कर लिया होता तो नतीजे अलग होते।

Created On :   10 Feb 2025 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story