दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कौन हैं ताहिर हुसैन जिसे AIMIM ने मुस्तफाबाद सीट दिया है टिकट, 2020 के दिल्ली दंगो से है नाता
- दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव
- राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर होगा मुकाबला
- AIMIM ने ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से बनाया उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है। राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। इस क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी जल्द ही कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आईएमआईएम ने मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। इसके बाद ताहिर हुसैन की पत्नी शमा और बेटा शादाब औवेसी से मिलने उनके घर गए हैं। इस दौरान एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील भी उपस्थित रहे।
ओवैसी ने एक्स पर किया ट्वीट
दिल्ली में हुई इस मीटिंग के बाद असदु्द्दीन ओवैसी ने एक्स पर ट्वीट पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "हिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्य और समर्थक आज मुझसे मिले और पार्टी में शामिल हुए।"
कौन हैं ताहिर हुसैन
मालूम हो कि दिल्ली में फरवरी 2020 को हुए दंगो में ताहिर हुसैन आरोपी हैं। उन्होंने आप के टिकट पर निगम पार्षद के चुनाव में जीत भी दर्ज की थी। लेकिन, 2020 में दिल्ली हुए दंगों में उनका नाम सामने आने के बाद आप ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। कुछ समय पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट से ताहिर हुसैन को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दिल्ली दंगों में दर्ज एक एफआईआर को रद्द कर दिया था।
दरअसल, 27 फरवरी 2020 को दिल्ली दंगों में ताहिर का नाम सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। दिल्ली की एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर दंगा और उपद्रव होने के मामले में पीड़ितों ने ताहिर के खिलाफ शिकायक दर्ज कराई थी। बता दें, दिल्ली में फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य की सत्ता में बने रहने के लिए आम आदमी पार्टी तीसरी बार सकिसम्त आजमा रही है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आप ने राज्य की 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल करके सरकार बनाई थी।
यह भी पढ़े -दिल्ली विधानसभा चुनाव आप ने जारी की दूसरी लिस्ट, सिसोदिया की बदली सीट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा
Created On :   10 Dec 2024 3:43 PM IST