दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'दिल्ली को बनाने में यूपी-बिहार के लोगों की भी मेहनत', अरविंद केजरीवाल के बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम का पलटवार

दिल्ली को बनाने में यूपी-बिहार के लोगों की भी मेहनत, अरविंद केजरीवाल के बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम का पलटवार
  • केजरीवाल के यूपी-बिहार वाले बयान पर गरमाई सियासत
  • बयान को लेकर केजरीवाल पर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
  • माफी मांगने की करी डिमांड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के साथ ही सूबे में सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस, बीजेपी ओर सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के यूपी और बिहार के लोगों पर दिए बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है।

माफी मांगे केजरीवाल

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आप के राष्ट्रीय संयोजक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए और पूर्वांचल के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल, आप कब तक उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को गाली देते रहेंगे? आज तो आपने हद ही कर दी। आप कह रहे हैं कि पूर्वांचल के लोग वोटर नहीं हैं। उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगों ने दिल्ली के निर्माण में अपनी मेहनत लगाई है। आपको अपने शब्द वापस लेने चाहिए और पूर्वांचल के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए वे इतना बौखला गए कि उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को गाली देना शुरू कर दिया है। यह बहुत दुखद है, मैं उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों से कहना चाहता हूं कि आगामी चुनाव में अरविंद केजरीवाल को मुंहतोड़ जवाब दें।"

नड्डा और मनोज तिवारी ने भी साधा निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको अपनी हार का डर सता रहा है। इसी वजह से वो यूपी-बिहार के भाई बहनों को लेकर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। नड्डा ने एक्स पर लिखा, "पिछले 10 सालों से दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ाकर लूट मचा रहे अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा तो बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई-बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गए। केजरीवाल ने यूपी-बिहार के हमारे लोगों को फर्जी वोटर कह कर उनका अपमान किया है। दिल्ली की जनता सत्ता से उखाड़कर उन्हें इसका जवाब जरूर देगी।"

वहीं इस मामले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल खबरदार फर्जी आप हो सकते हो। यूपी और बिहार के लोग फर्जी विचार नहीं रखते हैं। आने वाली 5 फरवरी को यूपी ,बिहार के लोग आपको दिल्ली से विदा कर देगें। प्रवासी यूपी बिहार के लोग अब अपमान नहीं सहेगें। कोराना काल में भी यूपी, बिहार के लोगों से झूठ बोलकर आपने आनंद बिहार रेलवे स्टेशन भेज दिया था।"

Created On :   9 Jan 2025 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story