Delhi Politics: दिल्ली में कौन बनेगा डिप्टी सीएम? BJP के वरिष्ठ नेता ने सस्पेंस किया खत्म

दिल्ली में कौन बनेगा डिप्टी सीएम? BJP के वरिष्ठ नेता ने सस्पेंस किया खत्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। इसके बाद राज्य की नई सरकार में किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी, इस पर पार्टी के अंदर मंथन जारी है। सीएम कौन होगा और कैबिनेट बंटवारे में सामाजिक समीकरणों को कैसे साधा जाए, इस पर चर्चा जारी है। इस सबके बीच राज्य के डिप्टी सीएम को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

दरअसल, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से इस पर बात की है। एजेंसी ने बीजेपी नेता के हवाले से बताया कि शीर्ष नेतृत्व अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है और अंतिम फैसला पीएम मोदी के लौटने के तुरंत बाद लिया जाएगा। पीएम मोदी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी कोई उपमुख्यमंत्री बनाएगी, जैसा कि उसने हाल ही में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में किया है, उन्होंने कहा कि इसकी संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि नया मुख्यमंत्री संभवतः विधायकों में से ही होगा।

बता दें कि इससे पहले की आम आदमी पार्टी की सरकार में मनीष सिसोदिया लंबे समय तक डिप्टी सीएम के पद पर रहे। शराब नीति घोटाले में नाम आने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

पीएम के लौटने के बाद होगा सीएम का ऐलान

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम को लेकर बीजेपी में जारी आंतरिक मंथन के बीच वरिष्ठ नेता आखिरी निर्णय लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से उनके विदेश से लौटने के बाद मिल सकते हैं। बता दें कि दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ‘आप’ को हराकर 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की और 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर जीत हासिल की। वहीं दोनों चुनावों में 60 से ज्यादा सीटें जीतने वाली आप इस बार महज 22 सीटों पर सिमट गई।

Created On :   14 Feb 2025 12:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story