Delhi Election Result 2025: कौन बनेगा दिल्ली का नया मुखिया, जल्द होगा नाम का ऐलान! अमित शाह के आवास पर चल रहा मंथन, जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज मौजूद

कौन बनेगा दिल्ली का नया मुखिया, जल्द होगा नाम का ऐलान! अमित शाह के आवास पर चल रहा मंथन, जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज मौजूद
  • दिल्ली में बीजेपी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
  • जल्द करेगी सीएम के नाम का ऐलान
  • आला नेताओं में चल रहा मंथन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पार्टी ने राज्य की 70 सीटों में से 48 पर विजय हासिल की है। वहीं आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर सिमट गई। 27 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली की सत्ता हासिल करने करने के बाद बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

राष्ट्रीय राजधानी में सरकार के गठन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर मीटिंग हो रही है। इस मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य दिग्गज मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद पार्टी द्वारा आधिकारिक रूप से सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।

विजयी उम्मीदवारों से मिलेंगे वीरेंद्र सचदेवा

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज शाम पार्टी के जीते हुए सभी 48 विधायकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह उनसे सरकार बाने को लेकर चर्चा भी कर सकते हैं।

पीएम के विदेशी दौरे के बाद हो सकता है ऐलान

ऐसी भी खबर है कि दिल्ली के सीएम का ऐलान बीजेपी पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद हो सकता है। पीएम 14 फरवरी को लौटेंगे। इसके बाद ही दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हो सकता है। कहा जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होगा, जिसमें एनडीए शासित राज्यों के सभी सीएम भी शामिल होंगे।

आतिशी ने एलजी को सौंपा इस्तीफा

उधर, विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सीएम आतिशी मार्लेना ने रविवार को अपना इस्तीफा उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंप दिया। उन्होंने राज निवास में सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही एलजी ने दिल्ली विधानसभा भी भंग करने की सूचना जारी कर दी। आतिशी ने 21 सितंबर 2024 को सीएम पद संभाला था। साढ़े चार महीने बाद उनका कार्यकाल अब खत्म हो गया है।

Created On :   9 Feb 2025 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story