दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीएम आतिशी के ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी 5 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ाया, AAP ने बताया प्लांटेड
- वोटिंग से पहले दिल्ली सीएम ऑफिस से आई हैरान करने वाली खबर
- ऑफिस का कर्मचारी कैश के साथ हुआ गिरफ्तार
- पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरु की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल वोटिंग होगी। इससे पहले सीएम आतिशी के ऑफिस से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री दफ्तर में काम करने वाले गौरव नाम के कर्मचारी दिल्ली पुलिस ने पांच लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा है। यह मामला कार की जांच के दौरान सामने आया। पकड़ाए शख्स ने कहा कि वह सीएम आतिशी के ऑफिस में काम करता है। कार में ड्राइवर भी था। पुलिस उसकी जांच कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी ने इसे प्लांटेड बताया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े जाने के बाद दोनों लोगों को पुलिस स्टेशन लाया गया है। उनके दावे का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। एफएसटी की टीम भी बुलाई गई है। बता दें कि आचार संहिता के दौरान 50 हजार नकद रुपये लेकर चल सकते हैं। इससे ज्यादा कैश पाए जाने पर आयकर विभाग समेत तमान एजेंसियों को इसके सबूत दिखाने होते हैं।
पुलिस ने जब्त किया मोबाइल
गौरव का मोबाइल फोन पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जिसमें से जो जानकारी मिली है उसमें गौरव की पंकज नाम के शख्स के साथ चैटिंग है, जो कि कोड वर्ड में है। फोन में चुनाव व दिल्ली के अलग-अलग वार्ड को लेकर बातचीत है। मिली जानकारी के मुताबिक कोड वर्ड में गौरव और पंकज के बीच पैसे किसको, कहां और कितने देने हैं, इसको लेकर भी बातचीत है।
आप ने मामले को बताया प्लांटेड
वहीं आप ने इस मामले को प्लांटेड बताया है। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने साफ कहा है कि ये खुद उसके खुद के पैसे हैं। आप ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां सही में पैसे बंट रहे हैं वहां दिल्ली पुलिस को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। बीजेपी झुग्गियों में बीजेपी वाले खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, पर दिल्ली पुलिस उसे देख नहीं रही है। कुछ दिनों पहले भी बीजेपी वालों ने एक फेक पंजाब नंबर की गाड़ी खड़ी की। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने वहां जाकर यह प्रदर्शित किया कि इसमें कैश पकड़ा गया है। जबकि असल में यह आप को बदनाम करने की साजिश थी।
Created On :   5 Feb 2025 12:23 AM IST