दिल्ली चुनाव रिजल्ट: अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष का तीखा हमला, बोले - 'शराब नीति से पैसा कमाया इसलिए जनता ने नकारा', बीजेपी से की खास अपील
![अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष का तीखा हमला, बोले - शराब नीति से पैसा कमाया इसलिए जनता ने नकारा, बीजेपी से की खास अपील अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष का तीखा हमला, बोले - शराब नीति से पैसा कमाया इसलिए जनता ने नकारा, बीजेपी से की खास अपील](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/09/1401796-capture.webp)
- AAP पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का तीखा हमला
- शराब नीति घोटाले को बताया हार की वजह
- कांग्रेस की वजह से 14 सीटों पर हारी आप
डिजिटल डेस्क, वाराणसी। दिल्ली में शनिवार को चुनाव परिणाम की घोषणा हुई। बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली सत्ता पर ऐतिहासिक वापसी की। पार्टी ने 70 सीटों में से 48 पर कब्जा जमाया। वहीं, आम आदमी पार्टी का लगातार तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने का सपना चकनाचूर हो गया। बीते दो चुनावों में 60 से ज्यादा सीटें हासिल करने वाली पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई।
केजरीवाल को जनता ने नकारा
आम आदमी पार्टी की इस हार पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि "अरविंद केजरीवाल कुछ ऐसी चीज़ों में जाकर फंसे जिसे समाज स्वीकार नहीं करता है। इन्होंने(अरविंद केजरीवाल) शराब नीति से पैसा कमाया है इसलिए जनता ने इन्हें नकारा है।
इसके साथ ही उन्होंने सत्ताधारी दल बीजेपी से खास अपील भी की। कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैं भाजपा से कहना चाहूंगा कि कांग्रेस के समय जिस तरह शीला दीक्षित और मनमोहन सिंह जी ने काम किया था उसी तरह वे भी दिल्ली के लिए काम करें।'
हालांकि इस दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन बीते दो चुनाव की तरह खराब ही रहा। 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव के जैसे ही पार्टी इस बार भी अपना खाता नहीं खोल सकी। उसके 70 प्रत्याशियों में से 67 की जमानत जब्त हो गई। यहां तक कि पार्टी के बड़े नाम संदीप दीक्षित रागिनी नायक और अल्का लांबा को भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
आप की हार का बनी सबसे बड़ा कारण
कांग्रेस पिछले चुनाव की तरह अपना खाता नहीं खोल सकी। लेकिन, उसने आम आदमी पार्टी को जरूर हरवा दिया। दिल्ली की 14 सीटें ऐसी रहीं जहां आप की हार का अंतर, कांग्रेस को मिले वोटों से कम है। मतलब यदि आप और कांग्रेस गठबंधन में दिल्ली का चुनाव लड़तीं तो उन दोनों की सीटें मिलाकर 37 हो जातीं और बीजेपी 34 सीटों पर सिमट जाती। बता दें कि 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है।
Created On :   9 Feb 2025 12:47 PM IST