दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'पीएम मोदी की उनसे तुलना करना मूर्खता..वो कोई झूठी बात नहीं बोलते', राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का पलटवार
- राहुल गांधी के बयान पर गरमाई सियासत
- जीतनराम मांझी ने बयान को बताया मूर्खतापूर्ण
- कांग्रेस नेता मोदी और केजरीवाल की तुलना करते हुए दोनों को बताया था झूठा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम का समय बाकी है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे सूबे का सियासी पारा गरमाता जा रहा है। सभी दल के नेता एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में सीलमपुर में आयोजित रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तुलना पीएम नरेंद्र मोदी से करते हुए दोनों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
दोनों की तुलना मूर्खता - जीतनराम मांझी
राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हम पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा, "पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल की तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकि पीएम मोदी कोई भी झूठी बात नहीं बोले हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देंगे। तो हम लोग तो नौकरियां दे रहे हैं। वह (अरविंद केजरीवाल) हर समय झूठ बोलते हैं..पीएम की उनसे तुलना करना ही मुर्खता है। भारत का आर्थिक व्यवस्था तीसरे स्थान पर जा रहा है जो पहले 11वें स्थान पर ये वादा इनका था।"
क्या था राहुल का बयान?
सोमवार को दिल्ली के सीलमपुर में आयोजित रैली में राहुल गांधी ने जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी और केजरीवाल पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, आप केजरीवाल जी से पूछिए कि क्या वह पिछड़ो के लिए आरक्षण और जाति जनगणना चाहते हैं। जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो मुझे पीएम मोदी और केजरीवाल दोनों की तरफ से एक शब्द भी सुनाई नहीं देता। केजरीवाल और पीएम मोदी में कोई अंतर नहीं है क्योंकि वे दोनों झूठे वादे करते हैं।
केजरीवाल ने किया था पलटवार
राहुल गांधी के इस बयान के कुछ देर बाद ही केजरीवाल ने पलटवार किया। उन्होंने कांग्रेस नेता पर गाली देने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि हमारी लड़ाई देश बचाने की है। आप के राष्ट्रीय संजोयक ने एक्स पर लिखा, आज राहुल गांधी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। लेकिन मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है। मेरी लड़ाई देश बचाने की है।
Created On : 14 Jan 2025 5:43 PM