दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'ये बात पूरी तरह निराधार..मैं सीएम या किसी पद का दावेदार नहीं', आम आदमी के दावों पर बोले रमेश बिधूड़ी

ये बात पूरी तरह निराधार..मैं सीएम या किसी पद का दावेदार नहीं, आम आदमी के दावों पर बोले रमेश बिधूड़ी
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ दिन का समय बाकी
  • आप ने रमेश बिधूड़ी को बताया बीजेपी सीएम उम्मीदवार
  • रमेश बिधूड़ी ने दावा को बताया अफवाह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सूबे का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इसी बीच दिल्ली बीजेपी के नेता रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी के उस दावे का खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार हैं। बिधूड़ी ने इस दावे को पूरी तरह से निराधार बताते हुए एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करने पर जोर दिया।

मैं किसी पद पर दावा नहीं करता

रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने कहा कि मेरे सीएम पद के उम्मीदवार होने की अफवाह आम आदमी पार्टी ने जानबूझकर फैलाई है। उन्होंने पत्र में सीएम पद या फिर किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया। बीजेपी नेता ने आगे लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता। मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मेरा किसी पद पर कोई दावा नहीं है. अरविंद केजरीवाल मुझे लेकर लगातार भ्रामक प्रचार अभियान चला रहे हैं। मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं। मैं जनता की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित हूं।'

केजरीवाल ने स्वीकारी बीजेपी सरकार बनने की बात

बिधूड़ी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सीएम का दावेदार बताकर आप ने अप्रत्यक्ष रूप से ये मान लिया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। बिधूड़ी ने कहा, 'मुझे लेकर घोषणा करके अरविंद केजरीवाल ने अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बना रही है और उन्होंने हार मान ली है, क्योंकि यह साफ है कि दिल्ली के लोग उनसे बहुत ज्यादा असंतुष्ट हैं।'

Created On :   12 Jan 2025 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story