Delhi Assembly Election 2025: 'बनिया का बेटा हूं.. जादूगर हूं..आम खाओ गुठली मत गिनो', आखिर ऐसा क्यों बोले केजरीवाल

बनिया का बेटा हूं.. जादूगर हूं..आम खाओ गुठली मत गिनो, आखिर ऐसा क्यों बोले केजरीवाल
  • दिल्ली चुनाव में दो हफ्ते का समय बाकी
  • सियासी दलों ने तेज की तैयारियां
  • केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का चुनाव नजदीक है। सभी दलों ने इस सियासी रण को जीतने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं । पूर्व सीएम और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी प्रचार में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। इस बीच वह सोमवार को दिल्ली के विश्वासनगर पहुंचे, जहां उन्होंने जनता से कई वादे किए। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा।

'आम खाओ गुठली मत गिनो..'

प्रचार के दौरान केजरीवाल ने कहा, "लोग पूछ रहे हैं कि पैसा कहां से आएगा। मैं बनिया के बेटा हूं, जादूगर हूं। आम खाओ गुठली मत गिनो।" उन्होंने आगे कहा, "उनसे पूछते हैं तुम्हारा सीएम उम्मीदवार कौन है तो बोलते हैं कि केजरीवाल राक्षस है, नमूना है, बेईमान है। यह ही बीजेपी का घोषणा पत्र है। मैंने अपने काम बताए आपको पसंद आए तो वोट देना, नहीं तो मत देना। लेकिन उन्होंने तो कोई काम ही नहीं बताए क्योंकि किए ही नहीं।"

संकल्प पत्र को लेकर बीजेपी को घेरा

केजरीवाल ने अपने भाषण में संकल्प पत्र को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "बीजेपी ने तीन दिन पहले अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की बात कही है। बीजेपी वालों ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया। उन्हें शर्म आनी चाहिए, जो वे मोहल्ला क्लिनिक बंद करने की बात कर रहे हैं। विश्वास नगर में आपने गलत एमएलए चुना लिया यो मोहल्ला क्लीनिक बनने नहीं दिया।"

फ्री बस यात्रा और पुजारियों की सैलरी को लेकर साधा निशाना

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, "दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट्स को 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। महिला के सम्मान के लिए हमलोग योजना ला रहे हैं। हर महीने महिला के बैंक खाते में 2100 देंगे। केजरीवाल जनता के लिये काम करता है। बीस राज्य में बीजेपी की सरकार है एक भी राज्य में महिला को फ्री में बय यात्रा करने को नहीं मिल रहा है।

उन्होंने आगे कहा, "पुजारियों के लिए मैंने 18000 महीने का ऐलान किया है। बीजेपी वाले इसके बाद मुझे गालियां दे रहे हैं। तुम्हारी पूरे देश में सरकार है, तुम पुजारियों के लिए 36 हज़ार की घोषणा क्यों नहीं कर देते। दिल्ली में हमारी आधी सरकार है, बीजेपी ने दस साल में क्या किया। एक काम है उनका कानून व्यवस्था का लेकिन उसका बेड़ा गर्क कर दिया है।"

Created On :   20 Jan 2025 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story