दिल्ली विधानसभा 2025: 'चुनाव सर पर है तो राम याद आ गए', 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' को लेकर केजरीवाल पर बरसे वीरेंद्र सचदेवा

चुनाव सर पर है तो राम याद आ गए, पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर केजरीवाल पर बरसे वीरेंद्र सचदेवा
  • चुनाव के नजदीक आते ही गरमाई दिल्ली की सियासत
  • आप ने किया पुजारी और ग्रंथियों को मासिक तनख्वाह देने का ऐलान
  • बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर कसा तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी एक के बाद एक कई योजनाओं की घोषणा कर रही है। वहीं बीजेपी इन योजनाओं के ऐलान को लेकर आप और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है। सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' का ऐलान किया। जिसके तहत मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये तनख्वाह देने की बात कही गई है। इसे लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब वह मस्जिद के मौलवियों को तनख्वाह दे रहे थे, उस समय पुजारी और ग्रंथी याद क्यों नहीं आए।

अब चुनाव सर पर है तो राम याद आ गए

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "वे लोग 2013 से मस्जिद के इमाम और मौलवियों को तनख्वाह दे रहे हैं, तब उन्हें पुजारी और ग्रंथियों की क्यों याद नहीं आई? मंदिर के पुजारी और ग्रंथियां को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार सड़कों पर संघर्ष करती रही। इस मांग को लेकर हमने मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास का घेराव भी किया था। लेकिन आज जब चुनाव सर पर है, तो उनको राम याद आ रहे हैं। उनको लगा कि अब मौलवियों से काम नहीं चलेगा, पुजारी और ग्रंथि भी चाहिए। अरविंद केजरीवाल के झूठ का घड़ा भर चुका है, सभी लोग इस बात को जानते हैं।"

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार इस बात की पक्षधर रही है कि मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को तनख्वाह मिलनी चाहिए। जब भी दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा, हम मान-सम्मान के साथ यह काम करेंगे।

महिला सम्मान राशि की तर्ज पर 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत और अरविंद केजरीवाल के खुद हनुमान मंदिर जाकर इसको करने पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "वह पहले बताएं कि कितनी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करते हैं? पंजाब में महिलाओं को 1,000 रुपये देने के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की, लेकिन आज तक एक बहन को पैसा नहीं मिला। दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले गुलाब फॉर्म भरवाए कि सितंबर तक एक हजार रुपये देंगे, लेकिन आज तक नहीं दिया। ऐसे में मंदिर के पुजारी भी जानते हैं कि ये सिर्फ चुनाव के लिए घोषणा करेंगे, देने वाले नहीं हैं। घोषणाओं को कैसे पूरा किया जाता है, इसको भारतीय जनता पार्टी ने अन्य राज्यों में करके दिखाया है, अब दिल्ली में भी करके दिखाएगी।"

इससे पहले बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केजरीवाल को गजनी बताते हुए कहा कि वह घोषणा करके भूल जाते हैं। अरविंद केजरीवाल के गुरुद्वारे के ग्रंथि और मंदिर के पुजारी को हर महीने 18 हजार रुपये देने के ऐलान पर भाजपा सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कोई भी घोषणा कर सकते हैं क्योंकि उनको घोषणा को पूरा नहीं करना है। उन्होंने सवाल किया कि क्या अरविंद केजरीवाल ने कोई प्रोजेक्शन बनाया है कि दिल्ली का टोटल रेवेन्यू कितना आएगा और उसमें से कितना डेवलपमेंट में खर्च होगा। अगर वह ऐसे ही फ्री बांट रहे हैं तो दिल्ली में डेवलपमेंट कैसे करेंगे? उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल गजनी है क्योंकि गजनी घोषणा करके भूल जाता है। जब उनको पीछे से थप्पड़ मारो तब याद आता है।"

Created On :   31 Dec 2024 1:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story