Delhi Election 2025: 'दिल्ली में बीजेपी सरकार बनते देखना चाहता हूं..', बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के बाद बोले रामदास अठावेल, 50 सीटों पर समर्थन करने की बात कही

दिल्ली में बीजेपी सरकार बनते देखना चाहता हूं.., बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के बाद बोले रामदास अठावेल, 50 सीटों पर समर्थन करने की बात कही
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गरमाई सियासत
  • रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने शनिवार को 15 उम्मीदवारों का किया ऐलान
  • रामदास अठावले ने दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का किया दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव नजदीक आ गए हैं। सभी दल इस सियासी रण को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। इस बीच केंद्र में बीजेपी के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के चीफ रामदास अठावले को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शत-प्रतिशत बीजेपी सरकार बनने की संभावना है। बता दें कि शनिवार को रामदास अठावले की पार्टी ने दिल्ली में 15 उम्मीदवारों का ऐलान किया था।

50 सीटों पर करेंगे बीजेपी का समर्थन

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "रिपब्लिकन पार्टी ने 15 सीटों पर उम्मीदवारी का ऐलान किया है। हम खुद वहां 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और अन्य 50 सीटों पर हम बीजेपी का समर्थन करेंगे। जिन सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे वहां से बीजेपी को कोई नुकसान ना हो, यह भी हम सुनिश्चित करेंगे। भाजपा सत्ता में आनी चाहिए इसके लिए हमारी कोशिश जारी रहेगी।"

केजरीवाल ने अन्ना हजारे का नाम बदनाम किया

रामदास अठावले ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे का नाम बदनाम करने का काम किया है। वे केवल आरोप लगाने का काम करते हैं। उन्होंने आज दिल्ली की छवि पर खतरा पैदा कर दिया है। बीजेपी में दिल्ली की सरकार आने की पूरी संभावना है।"

बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने 15 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। इनमें लक्ष्मी को सुल्तानपुर मर्जा से, आशा कांबले को कोंडली से, दीपक चावला को तिमारपुरसे, वीरेंद्र तिवारी को पालम से, शुभी सक्सेना को नई दिल्ली से, रंजीत को पटपड़गंज से, विजय पाल सिंह को लक्ष्मीनगर से और कन्हैया को नरेला से मैदान में उतारा था। ्

इसके अलावा, तेजेंद्र सिंह को संगम विहार से, मनीषा को सदर बाजार से, राम नरेश निषाद को मालवीय नगर से, मंजूर अली को तुगलकाबाद से, हर्षित त्यागी को बदरपुर से, सचिन गुप्ता को चांदनी चौक से और मनोज कश्यप को मटिया महल से टिकट दिया है।

Created On :   12 Jan 2025 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story