लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप, आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे प्रधानमंत्री?

कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप, आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे प्रधानमंत्री?
  • बीजेपी और संघ पर साधा निशाना
  • कांग्रेस की गारंटी,बीजेपी की चुप्पी
  • रमेश का पीएम से सवाल 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटा देंगे?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा को खत्म करने को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधाकांग्रेस नेता ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस संबंध में अपना रुख स्पष्ट करने को भी कहा कि क्या वह अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाएंगे।

यहीं नहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आगे कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र इस बात की गारंटी देता है कि एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से एक संवैधानिक संशोधन पारित किया जायेगा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के मुताबिक कांग्रेस महासचिव रमेश ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान बदलने के लिए 400 पार की बात कर रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं।

उन्होंने कहा कांग्रेस इस बात की गारंटी देती है कि वह एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा बढ़ाने के लिए एक संवैधानिक संशोधन पारित करेगी। रमेश ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री हमारे ‘न्याय पत्र’ को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं और लोगों को गुमराह करना चाहते हैं। मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या वह एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटा देंगे?’’

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जन सभाओं में संविधान की प्रति अपने हाथ में रखते हैं क्योंकि संविधान पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि सबसे पहले प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार ने इस बारे में (संविधान बदलने) बात की, फिर भाजपा के कई उम्मीदवारों और सांसदों ने भी यह बात कही। हाथ में संविधान की प्रति लेकर रमेश ने दावा किया कि 1949 से यह कोई पहली बार नहीं है जब आरएसएस ने बाबासाहब आंबेडकर के संविधान को बदलने की बात की हो।

भाषा के मुताबिक उन्होंने कहा आज मैं कहना चाहता हूं कि ऐसा पहली बार नहीं है जब भाजपा और आरएसएस ने ‘संविधान बदलो’ का नारा दिया है।वर्ष 1949 से ही आरएसएस की मांग रही है कि संविधान में बदलाव की जरूरत है।रमेश ने एक लेख का भी हवाला दिया जिसके बारे में उनका दावा है कि यह 30 नवंबर, 1949 को आरएसएस से जुड़े प्रकाशन ‘ऑर्गनाइजर’ में प्रकाशित हुआ था। इस लेख के हवाले से रमेश ने कहा, ‘‘भारत के नये संविधान के बारे में सबसे बुरी बात यह है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है। संविधान का प्रारूप बनाने वालों ने इसमें ब्रिटिश, अमेरिकी, कनाडाई, स्विस और विविध अन्य संविधानों के तत्वों को शामिल किया है।मनु के नियम स्पार्टा के लाइकर्गस या फारस के सोलोन से बहुत पहले लिखे गए थे। उन्होंने लेख के हवाले से कहा, ‘‘आज तक मनुस्मृति में बताए गए उनके कानूनों को दुनिया में प्रशंसा मिलती है लेकिन हमारे संवैधानिक पंडितों के लिए इसका कोई मतलब नहीं है।(भाषा)

Created On :   1 May 2024 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story