लद्दाख को लेकर फिर बरसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी- 'सरकार झूठ बोल रही, लद्दाख की जमीन चीन ने हड़पी'

लद्दाख को लेकर फिर बरसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी-  सरकार झूठ बोल रही, लद्दाख की जमीन चीन ने हड़पी
  • राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
  • चीन द्वारा जारी किए गए मैप पर बोले गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के नए नक्शे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, न जाने कितने सालों से कह रहा हूं कि, भारत के जमीन पर चीन अतिक्रमण कर रहा है लेकिन पीएम मोदी इस पर बोलते नहीं हैं।

राहुल गांधी ने चीन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, "मैं वर्षों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने अतिक्रमण किया है। यह मानचित्र मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने जमीन छीन ली है। प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए। राहुल ने यह बात कर्नाटक दौरे पर जाते समय एयरपोर्ट पर मीडिया से खास बातचीत के दौरान कही है।

क्या है चीन का दावा?

बीते दिनों (28 अगस्त) चीन ने अपने स्टैंडर्ड मैप के 2023 संस्करण को जारी किया था। जिसमें भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को अपना क्षेत्र बताया। साथ ही ताइवान और दक्षिणी चीन सागर समेत अन्य क्षेत्रों को चीन का बताया है। चीन के इस दावे पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने चीन को दो टूक कहते हुए कहा, "हमने चीन के तथाकथित स्टैंडर्ड मैप पर डिप्लोमेटिक चैनल के माध्यम से विरोध दर्ज कराया है, जो भारत के क्षेत्र पर दावा करता है। हम इन दावों को खारिज करते हैं क्योंकि इनका कोई आधार नहीं है। ऐसे कदम केवल चीनी पक्ष के सीमा प्रश्न के समाधान को जटिल बनाएंगे।"

चीन के दावों पर विदेश मंत्री जयशंकर का जवाब

चीन के इस दावों पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का जवाब आया है। उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि जो क्षेत्र चीन का नहीं होता है उसे भी बताने की कोशिश करता रहा है, ये उसकी पुरानी आदत है। शंकर ने कहा कि, भारत के कुछ हिस्सों के साथ नक्शा जारी करने से कुछ भी नहीं बदलने वाला, भारत सरकार इस बारे में स्पष्ट है। बेतुके दावे करने से दूसरे का क्षेत्र किसी और का नहीं हो जाता है। चीन के इसी दावे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को घेरा है और पीएम मोदी से इस पर जवाब देने की मांग की है।

Created On :   30 Aug 2023 9:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story