ओडिशा: कांग्रेस के 12 विधायक विधानसभा सदन में अनुशासनहीनता के आरोप में सप्ताहभर के लिए निलंबित

कांग्रेस के 12 विधायक विधानसभा सदन में अनुशासनहीनता के आरोप में  सप्ताहभर  के लिए निलंबित
  • बीजद ने न्याय दिलाने में सरकार की विफलता का विरोध किया
  • कार्यवाही शुरू होते ही वेल में आए बीजद-कांग्रेस विधायक
  • कांग्रेस विधायकों ने जांच समिति के गठन की मांग की

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा सदन में भारी हंगामे के चलते कांग्रेस के 12 विधायक निलंबित हुए है। विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने कांग्रेस विधायकों पर ये कार्यवाही उनकी आनुशासनहीता के चलते की है। हंगामा के चलते विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी को शाम चार बजे तक 5 बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सदन में केवल दो से तीन मिनट ही काम हो सका।

दर्जनभर कांग्रेस विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने मंगलवार को सदन में अनुशासनहीनता की। इसी के आरोप में विधानसभा अध्यक्ष ने सात दिन के लिए उन्हें निलंबित कर दिया। कांग्रेस विधायकों के खिलाफ यह एक्शन सदन में सरकारी मुख्य सचेतक सरोज प्रधान द्वारा पेश प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने के बाद की गई। हंगामे को शांत कराने के लिए निलंबन से पहले उपसभापति भवानी शंकर भोई ने मामले को सुलझाने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। लेकिन कांग्रेस सदस्य नहीं मानें। और बैठक बेनतीजा रही।

आपको बता दें ओडिशा विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस और बीजू जनता दल (बीजद) के विधायकों ने कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी। सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए घंटियां बजाईं और नारे लगाए। आज मंगलवार 25 मार्च को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु हुई वैसे ही विपक्षी दलों के सदस्य तख्तियां लेकर बेल में आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। काफी शोर -शराब के बाद भी विपक्षी सदस्य नहीं मानें और अंतत: विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को निलंबन करना पड़ा।

Created On :   25 March 2025 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story