Delhi Election Exit Poll 2025: एग्जिट पोल में कांग्रेस का बुरा हाल, केवल एक पोल में पार्टी को मिल रही 3 सीटें

एग्जिट पोल में कांग्रेस का बुरा हाल, केवल एक पोल में पार्टी को मिल रही 3 सीटें
  • 5 फरवरी को हुए दिल्ली में विधानसभा चुनाव
  • 8 फरवरी को आएंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे
  • एग्जिट पोल में कांग्रेस का झटका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को शाम 6 बजे मतदान संपन्न हो गए। जिसके बाद कई एग्जिट पोल ने अपने आंकड़े जारी कर दिए। कांग्रेस को बुरी हार देखने को मिल रही है। राज्य में पूरी ताकत के साथ प्रचार करने वाली कांग्रेस एग्जिट पोल में कुछ खास कमाल रही है। पार्टी को ज्यादा से ज्यादा 3 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है।

मैट्रिज एग्जिट पोल में कांग्रेस को 0-1, पीपुल्स इनसाइट में कांग्रेस को 0-1, पीपुल्स प्लस में कांग्रेस को 0-0, P MARQ में कांग्रेस को 0-1 और चाणक्य स्ट्रेटजीज एग्जिट पोल में कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है।

मैट्रिज एग्जिट पोल

कुल- 70 सीटें

बहुमत- 36

आप - 32-37

बीजेपी+ - 35-40

कांग्रेस - 0-1

पीपुल्स इनसाइट एग्जिट पोल

कुल- 70 सीटें

बहुमत- 36

आप - 25-29

बीजेपी+ - 40-44

कांग्रेस - 0-1

पीपुल्स प्लस एग्जिट पोल

कुल- 70 सीटें

बहुमत- 36

आप - 10-19

बीजेपी+ - 51-60

कांग्रेस - 0-0

जेवीसी पोल्स एग्जिट पोल

कुल- 70 सीटें

बहुमत- 36

आप - 22-31

बीजेपी+ - 39-45

कांग्रेस - 0-2

P MARQ एग्जिट पोल

कुल- 70 सीटें

बहुमत- 36

आप - 21-31

बीजेपी+ - 39-49

कांग्रेस - 0-1

चाणक्य स्ट्रेटजीज एग्जिट पोल

कुल- 70 सीटें

बहुमत- 36

आप - 25-28

बीजेपी+ - 39-44

कांग्रेस - 2-3

पोल डायरी एग्जिट पोल

कुल- 70 सीटें

बहुमत- 36

आप - 18-25

बीजेपी+ - 42-50

कांग्रेस - 0-2

डीवी रिसर्च एग्जिट पोल

कुल- 70 सीटें

बहुमत- 36

आप - 26-34

बीजेपी+ - 36-44

कांग्रेस - 0

वीप्रिसाइड एग्जिट पोल

कुल- 70 सीटें

बहुमत- 36

आप - 46-54

बीजेपी+ -18-23

कांग्रेस - 0-1

माइंड ब्रिंक एग्जिट पोल

कुल- 70 सीटें

बहुमत- 36

आप - 44-49

बीजेपी+ - 21-25

कांग्रेस - 0-1

बता दें कि, ये केवल एग्जिट पोल है। असल नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। जिसके बाद साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है।

पिछले दो चुनाव का हाल

बता दें कि, 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को 67 और बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं। वहीं, साल 2020 के दिल्ली चुनाव के दौरान आप को 62 और बीजेपी को 8 सीटें मिली थीं। इन दोनों चुनाव में कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है।

Created On :   5 Feb 2025 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story