कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा 7 अगस्त को पहुंचेंगी झाबुआ,यात्रा के समापन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई वरिष्ट नेता होंगे शामिल
- जयवर्धन सिंह, प्रभारी जेपी अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
- झाबुआ में होगा समापन
- जोबट से झाबुआ जाएगी यात्रा
डिजिटल डेस्क,झाबुआ। मध्य प्रदेश के सीधी से 19 जुलाई से प्रारंभ हुई कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा 17 जिलों की 36 विधानसभाओं से होती हुई 6 अगस्त को जोबट पहुंची। यात्रा का समापन झाबुआ में होना है। जानकारी के मुताबिक यात्रा सोमवार 7 अगस्त को जोबट से झाबुआ के लिए निकलेगी। अलग-अलग गांवों से होते हुए यात्रा झाबुआ में पंहुचेगी। झाबुआ के उत्कृष्ट खेल मैदान मैं आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का महा समापन होगा।
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आयोजित समापन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल, पूर्व सांसद सुरेश पचौरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री अजय सिंह, जयवर्धन सिंह, सुरेंद्र सिंह,अरुण यादव जिला कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक हमीद काजी सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता यात्रा के समापन में शामिल होंगे।
जोबट से झाबुआ का रूट
सोमवार 7 अगस्त को प्रातः 8 बजे जोबट से झाबुआ के लिए निकलेगी प्रातः 10 बजे झाबुआ के ग्राम का ग़ज़र पहुंचेगी इस बीच जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं एवं स्वागत किया जाएगा झाबुआ नगर में प्रवेश करते हुए शहीद टंट्या मामा की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर गोपाल कॉलोनी राजगढ़ नाका डीआरपी लाइन चौराहा होते हुए विजय स्तंभ जेल चौराहे से बस स्टैंड फवारा चौक होते हुए उत्कृष्ट खेल मैदान में समापन कार्यक्रम में पहुंचेगी जहां यात्रा मैं शामिल कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित आम जनता आयोजित सभा में शामिल होंगे।
Created On :   6 Aug 2023 11:24 PM IST