PM से मुलाकात: सीएम योगी ने राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात, कई सियासी मुद्दों पर हुई चर्चा

सीएम योगी ने राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात, कई सियासी मुद्दों पर हुई चर्चा
  • यूपी में 13 नवंबर को होंगे विधानसभा उपचुनाव
  • यूपी में 9 सीटों पर होने वाले हैं विधानसभा उपचुनाव
  • राज्य में सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात को कई मायनों में खास बताया जा रहा है। क्योंकि, लोकसभा चुनाव के नतीजे (4 जून) के बाद पहली बार सीएम योगी पीएम मोदी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब घंटे तक मुलाकात हुई। इस दौरान यूपी उपचुनाव सहित अन्य कई सियासी मुद्दों पर बातचीत हुई।

हालांकि, इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी से काफी बड़ा झटका लगा था। ऐसे में सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच हुई यह मुलाकात कई मायनों में खास बताई जा रही है। राज्य में 9 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। मुलाकात के दौरान उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है। इसके अलावा राज्य में जारी परियोजनाओं के काम पर भी बातचीत हुई है।

महाकुंभ की तैयारी पर चर्चा

बता दें कि, अगले साल यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी जोरों-शोरों से जारी है। जूना अखाड़ा और किन्नर अखाड़े के नगर प्रवेश के साथ ही रविवार को महाकुंभ मेले की अनौपचारिक शुरुआत हो गई है। ऐसे में पीएम मोदी ने सीएम योगी के साथ 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों पर भी चर्चा की।

पीएम मोदी के साथ मुलाकात करने के बाद सीएम योगी ने जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। इस तरह रविवार को सीएम योगी ने पार्टी के दो बड़े नेताओं से मुलाकात की।

Created On :   3 Nov 2024 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story