UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ के गिद्ध और सुअर वाले बयान पर गरमाई सियासत, अखिलेश यादव ने किया पलटवार

सीएम योगी आदित्यनाथ के गिद्ध और सुअर वाले बयान पर गरमाई सियासत, अखिलेश यादव ने किया पलटवार
  • सीएम योगी आदित्यनाथ के गिद्ध-सुअर वाले बयान पर गरमाई राजनीति
  • सपा सुप्रीमों ने किया पलटवार
  • महाकुंभ में सियासी अवसरवादिता खोजने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान महाकुंभ पर चर्चा के दौरान एक बयान दिया जिस पर अब सूबे की सियासत गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमों और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बिना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए उनके बयान पर पलटवार किया है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, 'लेकिन महाकुंभ में जिन्होंने अपनों को तलाशा उन्हें न तो अपने उन परिवारवालों का नाम मृतकों की सूची में मिला, जो हमेशा के लिए खो गये और न ही खोया-पाया के रजिस्टर में।'

'महाकुंभ में तलाशा राजनीतिक अवसरवाद'

उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'कुछ लोगों ने महाकुंभ में राजनीतिक अवसरवाद को तलाशा और उनको आत्मप्रचार का माध्यम मिला लेकिन उन्होंने अपनी नैतिकता, सत्यनिष्ठा और मानवीय संवेदनाओं को खो दिया और वाणी पर संतुलन को भी।'

सपा प्रमुख ने लिखा, 'अशोभनीय कथनों का उच्चारण बताता है कि मानसिकता जब नकारात्मकता के चरम पर होती है तो देश, काल, स्थान की गरिमा का ख़्याल न करते हुए शब्दों के रूप में प्रकट होती है।'

'सन्मति दे भगवान'

कन्नौज सांसद ने लिखा, '‘महाकुंभ’ जैसे पावन-पवित्र धार्मिक-आध्यात्मिक पर्व के संबंध में बोलते समय शब्दों का चयन, इस अवसर के मान और प्रतिष्ठा के अनुकूल होना चाहिए। महाकुंभ में कई बार जाकर भी जिनका वैचारिक उद्धार नहीं हुआ, उनके पाप और पतन की सीमा भला कौन नाप सकता है। ऐसे कथनों से जिन सुधीजनों को ठेस पहुँची है, उनसे निवेदन है कि ऐसे लोगों के प्रति सहानुभूति की भावना रखें न कि आक्रोश की। …सन्मति दे भगवान!'

Created On :   25 Feb 2025 1:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story