Maha Kumbh: सीएम फडणवीस ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, पत्नी अमृता फडणवीस भी रही साथ मौजूद

सीएम फडणवीस ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, पत्नी अमृता फडणवीस भी रही साथ मौजूद
  • फडणवीस ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी
  • पत्नी अमृता फडणवीस भी रही साथ मौजूद
  • प्रयागराज में जारी है महाकुंभ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में महाकुंभ जारी है। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान फडणवीस के साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी साथ दिखाई दी।

स्नान करने के बाद सीएम फडणवीस ने कहा- मैं बहुत प्रसन्न हूं कि मैं अपने परिवार के साथ महाकुंभ में आ पाया हूं। यहां बहुत सुंदर व्यवस्था की गई है। मेले में आने वाला हर व्यक्ति बहुत प्रसन्न है। मैं मानता हूं कि यहां एक नया इतिहास बन रहा है। यह हमारी संस्कृति की महानता है कि यहां लोग खिंचे चले आते हैं।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जारी है। हर दिन लाखों से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 50 करोड़ लोगों ने डुबकी लगा ली है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (14 फरवरी) को कहा कि महाकुंभ के चलते यूपी की अर्तव्यवस्था में तीन लाख करोड़ रुपये की बढ़त हुई है।

'तीन लाख करोड़ का फायदा'

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें हर 6 साल में कुंभ और हर 12 साल में महाकुंभ आयोजित करने का अवसर मिलता है। हम जो भी गतिविधियां करते हैं, उससे हमारे पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। महाकुंभ के कारण यूपी की अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ रुपये का बढ़ावा मिलेगा। लोग उंगली उठाते हैं और पूछते हैं कि 5000-6000 रुपये क्यों खर्च किए जाते हैं। यह राशि सिर्फ कुंभ पर ही नहीं बल्कि प्रयागराज शहर के जीर्णोद्धार पर भी खर्च की जाती है। कुंभ के आयोजन पर कुल 1500 करोड़ रुपये खर्च होते हैं और बदले में हमारी अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ रुपये का लाभ होता है।

रोज एक करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़

महाकुंभ में बीते कई दिनों से ही रोज एक करोड़ तक की भीड़ देखने को मिल रही है, जिसके चलते मेला क्षेत्र से लेकर शहर तक की व्यवस्थाएं चरमराई हैं। पुलिस प्रशासन के कई सारे अधिकारी भी अब खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर व्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए ही पुलिसकर्मी आमतौर पर 16 से 18 घंटे और कई बार तो लगातार 50 घंटे तक बिना रुके हुए ड्यूटी पर तैनात हैं।

Created On :   14 Feb 2025 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story