MP Politics: 'हम तुम्हारी छाती पर पांव रखकर राम और कृष्ण की गाथाएं सुनाएंगे..', विपक्षियों पर जमकर बरसे सीएम मोहन यादव
- सिरसी आईलैंड के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव
- राम और कृष्ण भगवान का जिक्र कर विरोधियों पर साधा निशाना
- पूछा आखिर भगवान राम और कृष्ण से विपक्ष के कौन से जन्म के झगड़े?
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार का एक साल पूरा होने पर पूरे सूबे में जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सीएम डॉ मोहन यादव आज शहडोल पहुंचे। जहां उन्होंने बाणसागर डैम के बैकवॉटर पर बने “सरसी पर्यटन केन्द्र एवं आइलैंड रिसॉर्ट” का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन ने सीएम मोहन यादव ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तुम्हारी छाती पर पैर रखकर भगवान राम और कृष्ण की गाथाएं सुनाएंगे। उन्होंने सवाल पूछा कि आखिर तुम्हारे (विपक्ष) भगवान राम और कृष्ण से तुम्हारे कौन से जन्म के झगड़े हैं?
'छाती पर पांव रखकर राम और कृष्ण की गाथाएं सुनाएंगे'
सीएम ने कहा, "हमारे विरोधी कहते हैं कि हम भगवान राम और कृष्ण की बात सुनाते हैं। हां, हम सुनाते हैं। हम डंके की चोट पर और तुम्हारी छाती पर पांव रखकर राम और कृष्ण की गाथाएं सुनाएंगे और तुम्हें सुननी पडे़गी।" उन्होंने विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस से सवाल किया कि आखिर भगवान राम और कृष्ण से तुम्हारे कौन से जन्म के झगड़े हैं", जरा बताओ तो सही। सनातन संस्कृति से किस बात की लड़ाई है, कांग्रेस वालों की।
इजरायल और बांग्लादेश का जिक्र कर किए हमले
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश में गड़बड़ होती है तो उनके मुंह में ताले लग जाते हैं। वहीं, जब इजरायल बम गिरा दे तो हल्ला करने लगते हैं, और न जाने क्या-क्या चिल्लाने लग जाते हैं।
बता दें कि सीएम मोहन यादव सरसी के अलावा शहडोल के ब्यौहारी भी पहुंचे, जहां उन्होंने “जनकल्याण पर्व” तहत आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर लगभग 320 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
Created On :   14 Dec 2024 11:14 PM IST