Maharashtra politics: फडणवीस सरकार के विरोध में उतरे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, बोले - 'अंतर धार्मिक विवाह को लव जिहाद कहना...'

- महाराष्ट्र सरकार ने लव जिहाद के मामलों पर लगाम लगाने के लिए संकल्प जारी किया
- समिति का किया गठन
- प्रधानमंत्री मोदी कट्टरपंथी मुसलमानों के खिलाफ हैं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने लव जिहाद के मामलों पर लगाम लगाने के लिए एक संकल्प जारी किया है जिसमें कहा गया है कि डीजीपी की अध्यक्षता वाली एक समिति लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण की शिकायतों से निपटने के लिए जरूरी कदम सुझाएगी। यह समिति कानूनी पहलुओं और अन्य राज्यों में बनाए गए कानूनों पर भी विचार करेगी तथा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कानून बनाने की सिफारिश करेगी।
इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अठावले ने कहा कि "अंतर-धार्मिक विवाह को लव जिहाद कहना गलत है। धर्मांतरण रोकने के लिए प्रावधान होना चाहिए। सामाजिक और धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने से रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।"
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी को समान मानते हैं और उन्होंने सभी के लिए कल्याणकारी उपाय शुरू किए हैं। मुसलमानों को भी फायदा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी कट्टरपंथी मुसलमानों के खिलाफ हैं, समुदाय के खिलाफ नहीं।"
इससे पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से चर्चा में कहा था कि अंतर-धार्मिक विवाह में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन धोखाधड़ी और पहचान छिपाकर विवाह करने वालों के खिलाफ कदम उठाए जाने की जरूरत है।
बता दें कि इस समिति में महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सचिव, अल्पसंख्यक विकास विभाग के सचिव, विधि एवं न्याय विभाग के सचिव, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग के सचिव, गृह विभाग के सचिव तथा गृह विभाग (विधि) के सचिव सदस्य के रूप में शामिल होंगे। इस समिति का उद्देश्य राज्य की वर्तमान स्थिति का अध्ययन करना और 'लव जिहाद' के खिलाफ सख्त कदम उठाने के उपायों पर विचार करना है।
Created On :   17 Feb 2025 12:01 AM IST