मध्यप्रदेश पॉलिटिक्स: 'हम नहीं मानते कि...',जानें MP में बुलडोजर एक्शन पर CM मोहन यादव का रुख

हम नहीं मानते कि...,जानें MP में बुलडोजर एक्शन पर CM मोहन यादव का रुख
  • मध्यप्रदेश में बुलडोजर एक्शन पर सीएम की प्रतिक्रिया
  • सीएम ने मीडिया से कई मुद्दों को लेकर की चर्चा
  • एमपी के बजट से लेकर रोजगार के मुद्दों पर रखी बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को बुलडोजर एक्शन पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें बुलडोजर से न्याय पर विश्वास नहीं है। दरअसल, मीडिया ने सीएम मोहन यादव से मध्यप्रदेश में कई मामलों में आरोपियों के आवास पर बुलडोजर कार्रवाई के संबंध में सवाल पूछा। इस पर मोहन यादव ने कहा, " हम नहीं मानते कि बुलडोजर से न्याय कराना है। मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि किसी ने कोई अवैध निर्माण किया है और नियमानुसार स्थानीय निकाय ने कार्रवाई की है तो मैं कुछ नहीं कर सकता।"

एमपी के बजट पर मोहन यादव की प्रतिक्रिया

टाइम्स नाउ से बातचीत में मोहन यादव ने कहा, ''मेरी सरकार के सवा साल का औसत देखिए जिसमें एक आध घटना आपको जुड़ती दिखी होगी। हमने इस व्यवस्थाओं से बचने का प्रयास किया है।"वहीं, बाजार से पैसा लेने के सवाल पर मोहन यादव ने कहा, ''मेरा इस साल 4 लाख 21 हजार करोड़ का बजट है। 10 प्रतिशत हमने पूंजीगत निवेश में लगाया है। 15 लाख करोड़ की हमारी जीडीपी है। वार्षिक ग्रोथ 12 प्रतिशत है। सबसे तेजी से प्रगति करने वाला हमारा प्रदेश है। आज प्रति व्यक्ति आय एक लाख रुपये है। सात लाख हेक्टेयर में पहले खेती होती थी जो बढ़कर 55 लाख हेक्टेयर हो गई है जिसे एक करोड़ हेक्टेयर तक ले जाने वाले हैं। हमने 40 हजार करोड़ बाजार से लिया है तो वह किसी को तनख्वाह देने के लिए नहीं लिया बल्कि निवेश के लिए लिया है।''

रोजगार के मुद्दे पर भी की चर्चा

युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर मोहन यादव ने कहा, ''बेरोजगारी का मतलब केवल सरकारी नौकरी से नहीं है। 1.45 अरब का देश है। सरकारी नौकरियों का अनुपात देख लें तो बहुत कम है। सबको सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती। स्वावलंबन से नौकरी मिलेगी। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 30 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है। इसमें 21 लाख यवाओं को हम रोजगार देने वाले हैं। हमारे यहां कृषि से लेकर पशुपाल तक हर क्षेत्र में रोजगार मिलता है। अलग हुनरों से रोजगार मिलता है। इसलिए उद्यमशीलता की राह पकड़ी है।"

Created On :   29 March 2025 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story