लोकसभा चुनाव 2024: 'बीजेपी के इशारे पर अपने उम्मीदवार बदल रही बीएसपी', जौनपुर सीट से बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट कटने पर बोली कांग्रेस
- बीएसपी के एक बार फिर प्रत्याशी बदलने पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना
- बीजेपी के इशारे पर काम करने का लगाया आरोप
- रायबरेली और अमेठी सीट जीतने का किया दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी के जौनपुर में नामांकन के बाद अपने उम्मीदवार का टिकट काटने को लेकर कांग्रेस ने बीएसपी पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि बीएसपी बीजेपी नेताओं के कहने पर अपने अपने प्रत्याशियों को बदल रही है। बता दें कि सोमवार को बीएसपी ने बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काट दिया है। पार्टी ने उनकी जगह मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है।
एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक कांग्रेस नेता अजय राय ने जौनपुर में बीएसपी उम्मीदवार बदले जाने पर कहा, 'वाराणसी , जौनपुर या उत्तर प्रदेश के अलग-अलग सीटें हों, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर बहुजन समाज पार्टी लगातार प्रत्याशियों को बदल रही है। बीजेपी के ही समीकरण को तय करने में बहुजन समाज पार्टी लगी हुई है। लेकिन जनता जनार्दन सब कुछ समझ चुकी है और वह जानती है कि यह लोग एक साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। इस बार देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को जनादेश देने का पूरा मूड बना लिया है।'
बीजेपी को नजर आ रही हार
वहीं अमेठी के कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'भाजपा के लोग पूरी तरह बौखला चुके हैं। अमेठी और रायबरेली को केंद्र में रखते हुए यह अपनी हार की बौखलाहट को दर्शा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की थी। अब यह वाहनों को निशाना बना रहे हैं। सीधे तौर पर कहें तो इन्हें अपनी हार दिख रही है और इसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन हम गांधीवादी लोग हैं और हम संविधान को मानने वाले हैं। रायबरेली तो हम जीत ही रहे हैं अमेठी भी हम जितने जा रहे हैं।'
संविधान को मिटाने पर तुली बीजेपी
अजय राय ने बीजेपी पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'इंडिया गठबंधन हमेशा से ही यह कहते हुए आया है कि बीजेपी के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। वह उसे पूरी तरह से ध्वस्त करने पर तुले हुए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन ऐसा नहीं होने देगा। जहां एक ओर बीजेपी के ही नेता चुनावी रैलियां से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सारी कार्रवाई कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के दलों पर ही हो रही है। यह बताने के लिए पर्याप्त है कि बीजेपी किस तरीके से संविधान के नियमों का उल्लंघन कर रही है।
Created On :   6 May 2024 4:22 PM IST