लोकसभा चुनाव 2024: बीआरएस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला मौका

बीआरएस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला मौका
  • बीआरएस ने जारी की सूची
  • चार सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
  • नागेश्वर राव और मलोथ कविता को दिया दूसरा मौका

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। ऐसे में सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बीते शनिवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। वहीं आज शाम को एनडीए गठबंधन में शामिल आरएलडी ने भी यूपी में अपने दो उम्मीदवारों का ऐलान किया था। इसके बाद अब तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने इन नामों की घोषणा की। फिलहाल राज्य की 17 सीटों में से 4 सीटों पर उम्मीरवार उतारे हैं। ये सीटें हैं करीमनगर, पेद्दापल्ली, खम्मम और महबूबाबाद।

इन्हें मिला टिकट

पार्टी ने राज्य की करीमनगर लोकसभा सीट से बी विनोद कुमार, पेद्दापल्ली सीट से कोप्पुला ईश्वर, खम्मम सीट से नामा नागेश्वर राव और महबूबाबाद सीट से मलोथ कविता को अपना उम्मीदवार बनाया है। इनमें से नागेश्वर राव और कविता वर्तमान में लोकसभा सांसद हैं। वहीं विनोद कुमार पूर्व सांसद और कोपुल्ला ईश्वर राज्य की बीआरएस सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य की 17 लोकसभा सीटों में से 9 बीआरएस, 4 बीजेपी, 3 कांग्रेस और एक सीट असुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी को मिली थी।

पीएम मोदी ने साधा बीआरएस पर निशाना

पीएम मोदी आज तेलंगाना के आदिलाबाद में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने परिवारवाद को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस के साथ बीआरएस पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा, "तेलंगाना के लोग ये जान चुके हैं कि परिवारवादी पार्टियों के चहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है और इनके चरित्र में दो पक्की चीजें हैं- एक झूठ और दूसरा लूट है। तेलंगाना में जैसे TRS के BRS बनने से कुछ नहीं बदला था वैसे ही BRS के जगह कांग्रेस के आने से कुछ नहीं बदलने वाला। ये लोग एक ही थाली के चट्टे-बट्टे के लोग हैं।"

Created On :   4 March 2024 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story