भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित मनाली, कुल्लू और मंडी का दौरा करेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ की भयावह स्थिति बन गई है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से पैदा हुए बाढ़ के कारण भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे।

नड्डा शुक्रवार को दिल्ली से रवाना होकर सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचेंगे। मंडी जिले में नड्डा अनेक इलाकों का दौरा कर बाढ़ की वजह से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इसके बाद नड्डा कुल्लू पहुंचकर वहां भी बाढ़ प्रभावित कई इलाकों का दौरा करेंगे। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष भारी बारिश की वजह से पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए मनाली जाएंगे।

इस दौरे के दौरान हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल भी जेपी नड्डा के साथ मौजूद रहेंगे।

आपको बता दें कि, जेपी नड्डा ने सोमवार को ही जयराम ठाकुर और राजीव बिन्दल से फोन पर बात कर हिमाचल प्रदेश के हालात को लेकर चर्चा की थी और साथ ही हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से पैदा हुए हालात और लोगों की परेशानी को देखते हुए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़कर प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने का निर्देश भी दिया था।

निर्देश के मुताबिक लोगों की सहायता करने और उन्हें सूचना उपलब्ध कराने के लिए हिमाचल प्रदेश भाजपा ने उसी दिन दो हेल्पलाइन नंबर 9317221289 और 8580616570 भी जारी कर दिए थे।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2023 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story