पश्चिम बंगाल सियासत: पश्चिम बंगाल बजट सत्र पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल का बयान, कहा- 13 लाख करोड़ का निवेश हुआ है फिर नौकरी कहां हैं?

पश्चिम बंगाल बजट सत्र पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल का बयान, कहा- 13 लाख करोड़ का निवेश हुआ है फिर नौकरी कहां हैं?
  • पश्चिम बंगाल बजट सत्र पर अग्निमित्रा पॉल का बयान
  • कहा- 13 लाख करोड़ का निवेश हुआ है फिर नौकरी कहां हैं?
  • टीएमसी की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बजट सत्र जारी है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी सरकार की ओर से पेश किए गए बजट पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बजट में कुछ भी नहीं था। ममता बनर्जी ने कहा कि 13 लाख करोड़ का निवेश हुआ है फिर नौकरी कहां हैं? विधवा और वृद्धा पेंशन नहीं बढ़ाया गया। आपने उनके लिए क्या किया?

अग्निमित्रा पॉल ने सीएम ममता को घेरा

पश्चिम बंगाल बजट पर बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा- बजट में कुछ भी नहीं था। ममता बनर्जी ने कहा कि 13 लाख करोड़ का निवेश हुआ है फिर नौकरी कहां हैं? हमारे सारे युवा बाहर क्यों जा रहे हैं? लक्ष्मी भंडार का पैसा नहीं बढ़ाया गया। विधवा और वृद्धा पेंशन नहीं बढ़ाया गया। झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। हर दिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। आपने उनके लिए क्या किया?

टीएमसी की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल के बयान पर अभी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से किसी भी नेता का बयान सामने नहीं आया है।

Created On :   12 Feb 2025 11:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story