दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी दिल्ली में सीएम नीतीश और चिराग पासवान की पार्टी को टिकट देने का कर रही प्लान, जानिए कितनी सीटों पर हो रही चर्चा
- 5 फरवरी को होंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे
- आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक 59 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी अब बाकी 11 सीटों में से 2-3 सीट पर अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ सकती है। इसमें बिहार की दो स्थानीय पार्टियों का नाम शामिल है। जिनमें पहला नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और दूसरा चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) यानी LJP(R) का नाम शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ सकती है। लोजपा (रामविलास) 2 से 3 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है। वहीं, जनता दल यूनाइटेड 4 से 6 सीटों पर विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है। हालांकि, बीजेपी ने 70 में से 59 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान करके जेडीयू और लोजपा की उम्मीदों के मुताबिक सीटें नहीं मिलने का संदेश दे दिया है।
कितने सीटें मिलने का अनुमान
ऐसे में अब माना जा रहा है कि बीजेपी की ओर से नीतीश कुमार की जेडीयू को दो और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एक सीट मिल सकती है। नीतीश कुमार की पार्टी को दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने का मौका मिल सकता है। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी को दिल्ली के संगम विहार से उम्मीदवार उतारने का ऑफर दे सकती है।
बिहार के पूर्वांचल वोटरों को लुभाने के लिए भी बीजेपी नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टी को चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बिहार और पूर्वांचल के मतदाता उम्मीदवार की जीत और हार का अंतर तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Created On : 13 Jan 2025 3:23 PM