मोदी 3.0: बिहार के डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- 'बिहार की जनता ने 'बयानवीर शहजादे' को लोकतंत्र के अखाड़े में पटक कर बेजार कर दिया'

बिहार के डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- बिहार की जनता ने बयानवीर शहजादे को लोकतंत्र के अखाड़े में पटक कर बेजार कर दिया
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी तेजस्वी यादव पर कसा तंज
  • बोले - बयानवीर शहजादे को सांप सूंध गया
  • विकसित भारत के अपने संकल्प को साकार करेगी मोदी सरकार

डिजिटल डेस्क, पटना। पीएम के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए नरेंद्र मोदी तैयार हैं। रविवार यानी कल वह अपनी कैबिनेट के साथ राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। बिहार से मोदी कैबिनेट का हिस्सा कौन बनेगा इसका फॉर्मूला राज्य के एनडीए नेताओं ने तैयार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक मोदी कैबिनेट 3.0 में औसतन चार सांसदों पर एक मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी तेजस्वी यादव पर तंज कसा है।

आरजेडी के शहजादे को सांप सूघ गया

बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सशक्त, स्थिर और विकास के लिए प्रतिबद्ध एनडीए सरकार बनने जा रही है। वहीं, दूसरी ओर राजद के नौजवान शहजादे को भी सांप सूंघ गया है। इन्होंने सोचा था कि लोकतंत्र, संविधान और ईवीएम से जुड़ी झूठी और भ्रामक बयानबाजी कर ये अपनी राजनीति की फसल काट लेंगे। लेकिन, बिहार की जागरूक जनता ने इस 'बयानवीर शहजादे' को लोकतंत्र के अखाड़े में पटक कर बेजार कर दिया है।

सिन्हा ने आगे कहा कि एनडीए सरकार शपथ ग्रहण के साथ ही विकसित भारत के अपने संकल्प को साकार करने में जुट जाएगी। प्रधानमंत्री ने पहले भी कहा है कि सरकार के अगले 125 दिनों के कामकाज की पूरी रूपरेखा बन चुकी है। बिना समय गंवाए केंद्र की एनडीए सरकार इस दिशा में सुचारू रूप से काम करेगी। क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करते हुए यह सरकार राष्ट्रीय विकास के अपने लक्ष्य को साधने में सफल होगी।

अपने बयानों के लिए माफी मांगें कांग्रेस और आरजेडी नेता

न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक विजय सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेताओं में यदि थोड़ी भी नैतिक मर्यादा बची है तो अपने अराजकता फैलाने वाले बयानों तथा अलोकतांत्रिक व्यवहार के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। यदि इन्होंने हर कीमत पर कुर्सी पाने की अपनी सीरत नहीं बदली तो इनके राजनीतिक हालत की सूरत नहीं बदलने वाली है।

निन्यानवे के फेर' में फंसी कांग्रेस

उन्होंने कहा कि दो बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद न मिल पाने से निराश रही कांग्रेस इस बार यह पद पाकर भी 'निन्यानवे के फेर' में फंस गई है। चुनाव की घोषणा से लेकर अब तक देश में अस्थिरता फैलाने के विपक्ष के सारे प्रयासों पर 'पीएम मोदी की हैट्रिक' के गठन के साथ ही पूर्ण विराम लग जाएगा। अगले पांच वर्षों में जनसरोकारों से जुड़ी राजग (एनडीए) सरकार की नीतियों से देश विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।

Created On :   8 Jun 2024 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story