लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में सीएम योगी ने गौ रक्षा पर मांगे वोट, कांग्रेस नेता शकील अहमद ने साधा निशाना

बिहार में सीएम योगी ने गौ रक्षा पर मांगे वोट, कांग्रेस नेता शकील अहमद ने साधा निशाना
  • बीजेपी के लोगों का हमारे सवालों का जवाब देना चाहिए
  • बीजेपी ने विकास के नाम पर सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति की
  • गौ रक्षा और गौ हत्या के नाम पर देश में वोट मांग रही है

डिजिटल डेस्क, पटना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गौ-रक्षा के लिए वोट मांगने पर कांग्रेस नेता शकील अहमद भड़क गए और उन्होंने योगी पर जमकर निशाना साधा। आपको बता दें बिहार की राजधानी पटना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने भारतीय जनता पार्टी को गौ-रक्षक पार्टी बताया साथ ही गौ-रक्षा के लिए बीजेपी को वोट करने की अपील की। इसे लेकर कांग्रेस नेता ने कहा बीजेपी विकास के मुद्दे पर वोट नहीं मांग रही है। बीजेपी पर हमलावर होते हुए अहमद ने कहा बीजेपी ने विकास के नाम पर सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति की है। बीजेपी जाति, धर्म, संप्रदाय, गौ रक्षा और गौ हत्या के नाम पर देश में वोट मांग रही है।

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा बीजेपी नेता अपनी डिग्रियों को लेकर अपनी बात रखने में असमर्थ हो, ऐसे में ये लोग कुछ भी कह सकते हैं। इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। पीएम मोदी कुछ और कर रहे हैं और सीएम योगी कुछ और कर रहे हैं। जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है। ये लोग कुप्रथा के दम पर अपनी सरकार चला रहे हैं। लोगों को राहत देना, आपको आर्थिक स्थिति सुधारने के बारे में नहीं पता है कि कैसे लोगों के लिए काम किया जाए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि बीजेपी हार चुकी है और वो हताश होकर इस तरह के बयान दे रही है। जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो ध्रुवीकरण हो। बीजेपी के लोग हमारे सवालों का जवाब देना चाहिए। छात्र परीक्षाओं के पेपर लीक होने और नौकरी के लिए तरस रहे हैं। उनके पास इन सभी सवालों का कोई जवाब नहीं है।

शकील अहमद ने सीएम योगी से कहा आपको अपनी बात जिस शैली में रखनी है, आप रख सकते हैं, लेकिन मैं आपको एक बात कह देना चाहता हूं कि इससे जनता का पेट नहीं भरता है। जनता का पेट रोटी सब्जी से भरता है। ताकि वो अपना परिवार चला सके।

Created On :   29 May 2024 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story