बिहार विधानसभा चुनाव से पहले BJP का सियासी दांव: राज्य में मुस्लिम वोटर्स को मिलेगी भाजपा की 'ईदी', ईद के मौके पर पार्टी शुरू करेगी 'सौगात-ए-मोदी' अभियान

- बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव
- राज्य के मुस्लिम वोटर्स पर भाजपा की नजर
- ईद के मौके पर शुरू 'सौगात-ए-मोदी' अभियान की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों की नजर मुस्लिम मतदाताओं पर बनी हुई है। सूबे में सियासी दल मुस्लिम वोटर्स को रिझाने के लिए कोई कसर अधूरी नहीं छोड़ रहे हैं। इस क्रम में अब भाजपा भी एक्टिव हो गई है। ईद के मौके पर भाजपा मुस्लिम वोटर्स के लिए सौगात-ए-मोदी अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान के तहत पार्टी बिहार के 32 लाख गरीब मुस्लमानों को 'सौगात-ए-मोदी' दिया जाएगा।
ईद के मौके पर भाजपा की ईदी
इस दौरान बीजेपी के 32 हजार पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों में संपर्क कर 32 लाख गरीब मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' देंगे। भाजपा की 'सौगात-ए-मोदी' पर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने तंज कसा। उन्होंने कहा, "बिहार में चुनाव है इसलिए सब कुछ हो रहा है। मुसलमान के लिए अगर बीजेपी कुछ कर सकती है तो उनके लिए इंसाफ करे, उनका उन्हें हक दिलाए, यही सबसे बड़ी सौगात होगी।
इस पर आरजीडी सांसद मनोज झा ने कहा, "प्रधानमंत्री जी को हर जगह अपनी तस्वीर छपवाने की एक आदत है। डेथ सर्टिफिकेट को छोड़कर हर जगह तस्वीर छपवा चुके हैं। सौगात बोलने से पहले आपको भी दुख होना चाहिए। यह राजतंत्र नहीं है, लोकतंत्र है। अगर अपने आप को बादशाह समझने लग गए हैं तो मैं क्या ही कहूं? ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में सरकार नहीं, सल्तनत चला रहे हैं।
भाजपा के अभियान पर विपक्ष हमलावर
टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, "मगरमच्छ का मुंह देखा है कभी? मगरमच्छ का मुंह देखो तो लगता है कि हंस रहा है लेकिन पास जाओ तो काट लेता है। इनके पास कुछ नहीं है दिखाने के लिए, इसलिए अब ये सौगात ए मोदी लाए हैं। ये तो मजाक है।"
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेशनल प्रेसिडेंट जमाल सिद्दीकी ने कहा, "मोदी जी 140 करोड़ भारतीयों के पीएम हैं, त्यौहार का समय है, ईद आने वाली है, रमजान चल रहा है। हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और किट देंगे। किट में खाने-पीने का सामान होगा, घर की महिला प्रमुख के लिए सूट का कपड़ा होगा। किट में त्यौहार, सेवइयां, बेसन, ड्राई फ्रूट, दूध, चीनी सब होगा।" वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "मुसलमान को सौगात शिक्षा, सम्मान, रोजगार की चाहिए, आपकी किट से मुसलमानों का काम चलने वाला नहीं है।"
Created On :   25 March 2025 6:59 PM IST