लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, CWC में गांधी परिवार की एंट्री? इन नेताओं का होगा बंटाधार!

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, CWC में गांधी परिवार की एंट्री? इन नेताओं का होगा बंटाधार!
  • लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी शुरू
  • CWC में नए सदस्यों की होगी एंट्री!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में करीब एक साल से कम का वक्त बचा है। जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी अपना संगठन मजबूत करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अगले साल (2024) होने वाले आम चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी यानी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में बड़े स्तर पर बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो, इस कमेटी में गांधी परिवार की जगह पक्की है। जिसमें सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी का नाम शामिल है। दरअसल, इस साल के फरवरी महीने में रायपुर कांग्रेस अधिवेशन के दौरान पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव कराने के बजाए, सीडब्ल्यूसी के लिए सदस्यों के नामित करने का अधिकार दिया गया था।

कांग्रेस पार्टी के संशोधित संविधान के अनुसार, इस कमेटी का हिस्सा पूर्व पीएम और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी यानी एआईसीसी के पूर्व अध्यक्ष भी होंगे। जिसकी वजह से सोनिया गांधी और राहुल गांधी की जगह पक्की हो गई है क्योंकि ये दोनों नेता कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहकर अपनी सेवा दे चुके हैं। खबरें ये भी हैं कि, इस कमेटी में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को भी शामिल किया जाएगा। जिसका मुख्य कारण 'आगामी चुनाव', पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी इस साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए नया फैक्टर साबित हो सकती है। साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी पार्टी के वरिष्ठ नेता उनको शामिल करने के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं।

क्या है सीडब्ल्यूसी के नियम?

आपको बात दें कि, सीडब्ल्यूसी में पहले सदस्यों की संख्या 25 थी लेकिन पार्टी ने इसमें संशोधन कर, इसकी संख्या 35 कर दी थी। कांग्रेस के संशोधित संविधान के मुताबिक, इस कमेटी में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यकों को शामिल करने की बात कही गई है।

इनका कटेगा पता!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कमेटी से कई नेताओं का पत्ता कट सकता है और कुछ नए चेहरे को आगे लाने की कवायद होगी। खबरें हैं कि, जिन नेताओं का नाम कमेटी से बाहर किया जाएगा उनकी भूमिका पार्टी उनके गृह राज्य में बढ़ा सकती है ताकि पार्टी को लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। सूत्रों के मुताबिक, जिन नेताओं का नाम कमेटी से बाहर करने की खबर है, उनमें पार्टी महासचिव अविनाश पांडे, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, महाराष्ट्र प्रभारी, एचके पाटिल, बिहार प्रभारी भक्त चरण दास और केरल के पूर्व सीएम ओमान चंडी जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम शामिल है। खबरें ये भी हैं कि वरिष्ठ नेता केएच मुनियप्पा, रघु शर्मा और दिनेश गुंडू राव को भी सीमित से बाहर किया जा सकता है।

ये नेता होंगे शामिल?

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, हाईकमान इस बार कमेटी में नए चेहरों को ज्यादा से ज्यादा मौका देने की बात कर रहा है। खास कर युवाओं को, जो पार्टी के लिए वाकई कुछ करने की चाह रखते हैं। बताया जा रहा है कि, इस बार की सीडब्ल्यूसी में रमेश चेन्नीथल, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, पूर्व दलित कांग्रेस प्रमुख नितिन राउत, वीके हरिप्रसाद, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय जैसे अनुभवी नेताओं को समिति में जगह मिल सकती है।

Created On :   14 Jun 2023 9:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story