नाथ पर गिरी गाज: मध्य प्रदेश कांग्रेस से कमलनाथ की हुई विदाई, जीतू पटवारी बने प्रदेश अध्यक्ष

मध्य प्रदेश कांग्रेस से कमलनाथ की हुई विदाई, जीतू पटवारी बने प्रदेश अध्यक्ष
  • कांग्रेस आलाकमान ने एमपी में किया बड़ा फेरबदल
  • कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी बने प्रदेश अध्यक्ष

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब इसे लेकर कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा फैसला किया है। कांग्रेस पार्टी ने एमपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए पूर्व विधायक जीतू पटवारी को चुना है। ये कमलनाथ की जगह लेंगे। बता दें कि, हाल ही में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी। जिसमें कमलनाथ नदारद रहें। वहीं कांग्रेस ने आदिवासी नेता उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है।

बता दें कि कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें पार्टी को महज 230 विधानसभा सीटों में से 66 सीटों पर ही जीत मिली थी। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "श्री जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री उमंग सिंघार को कांग्रेस विधायक दल का नेता व श्री हेमंत कटारे को उपनेता मनोनीत किया गया है।"

कौन हैं जीतू पटवारी?

जीतू पटवारी कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं। उनकी उम्र 50 वर्ष है। पहली बार पटवारी ने साल 2013 में एमपी विधानसभा का चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत दर्ज की थी। वह फिलहाल कांग्रेस सचिव और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी हैं। जीतू पटवारी मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

बता दें कि राऊ सीट पर इस बार भी कांग्रेस ने जीतू पटवारी को चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन वह बीजेपी के मधु वर्मा से हार गए थे। वहीं 2018 में जीतू पटवारी ने मधु वर्मा को 5703 वोटों से हराया था। जीतू पटवारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बेहद ही करीबी माने जाते हैं। वह कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

हो ही गई नाथ की विदाई

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थी कि कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। लेकिन हाल ही में कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से इस खबर को गलत बताते हुए ट्वीट किया गया था "प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे देने संबंधी खबर पूर्णतः असत्य एवं निराधार है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी इसका खंडन करती है।'' हालांकि इस खंडन के कुछ ही दिनों के बाद एमपी कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है और प्रदेश अध्यक्ष के लिए आलाकमान ने जीतू पटवारी को चूना है।

Created On :   16 Dec 2023 2:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story