लोकसभा चुनाव 2024: अंतिम चरण की वोटिंग से पहले बोले राजा भैया, तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं मोदी जी
- राजा भैया ने 2018 में बनाई थी जनसत्ता दल
- यूपी में अंतिम चरण में 13 सीटों पर वोटिंग
- यूपी की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले से कहा कि मोदी जी तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग होगी। इन सीटों में कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, घोसी, महाराजगंज, गोरखपुर, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं। 2019 के चुनाव में घोसी और गाजीपुर पर बीएसपी ने जीत दर्ज की थी। बाकी 11 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई।
आपको बता दें विधायक रघुराज ने इस बार प्रतापगढ़ और कौशाम्बी संसदीय सीट पर न तो अपने उम्मीदवार उतारे थे और न ही किसी दूसरी पार्टी को समर्थन दिया। उन्होंने अपने समर्थकों को फ्री हैंड देकर अपने हिसाब से मतदान का इस्तेमाल करने को कहा। कौशाम्बी और प्रतापगढ़ लोकसभा सीट को इनके प्रभाव वाली माना जाता है, जहां वोटिंग पहले हो चुकी है।
झारखंड के देवघर पहुंचे राजा भैया ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा हमने लोकसभा में कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। न ही किसी की दल को समर्थन दिया है। कार्यकर्ताओं को फ्री हैंड देकर अपने मन मुताबिक मतदान करने को कहा। हम देश में नहीं घूम रहे हैं, लेकिन मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं।
हालांकि चुनाव प्रचार के बीच में कौशाम्बी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज ने दावा किया था कि उन्हें राजा भैया का आशीर्वाद मिल चुका है। उन्होंने इस दौरान बताया कि राजा भैया कौशाम्बी से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार विनोद सोनकर से नाराज हैं। वहीं प्रतापगढ़ सीट से सपा के एसपी सिंह पटेल और बीजेपी के प्रत्याशी संगम लाल पटेल चुनावी मैदान में हैं। अखिलेश यादव की प्रतापगढ़ रैली में भी जनसत्ता-समाजवाद के नारे लगे थे।
बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचीं अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी राजा भैया पर हमला बोल दिया था। उन्होंने कहा था अब राजा लोकतंत्र में रानी के पेट से पैदा नहीं होता है। अब राजा ईवीएम के बटन से पैदा होता है। स्वघोषित राजाओं को लगता है कुंडा उनकी जागीर। उनके भ्रम को तोड़ने का अब आपके पास बहुत बड़ा और सुनहरा अवसर है। राजा भैया ने इस पर पलटवार भी किया था।
आपको बता दें साल 2018 में रघुराज प्रताप सिंह ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन किया था, जिसके बाद पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। दोनो ही प्रत्याशी चुनाव हार गए थे। इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जिनमें कुंडा और बाबागंज सीटों पर जीत मिली। राजा भैया कुंडा से 7वीं और विनोद सरोज बाबागंज सीट से चौथी बार विधायक बने।
Created On :   30 May 2024 10:38 AM IST