हलवा सेरेमनी: बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी अधिकारियों को परोसा हलवा, जानिए क्यों मनाई जाती है यह सेरेमनी

बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी अधिकारियों को परोसा हलवा, जानिए क्यों मनाई जाती है यह सेरेमनी
  • बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन
  • कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हुई शामिल
  • जानें क्या है इसे मनाने के पीछे का कारण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में केंद्र की मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होने जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को हलवा सेरेमनी की तैयारी भी हो चुकी है। बता दें, इस समारोह को हर बार बजट पेश करने से पहले आयोजित किया जाता है। इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी को हलवा बांटा है।

नार्थ ब्लॉक में मंगलवार को वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में हलवा सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस आयोजन को सेरेमनी को "लॉक-इन" प्रॉसेस के आगाज होने से पहले किया गया। इस मौके वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री पंकज चौधरी और सचिव भी शामिल हुए। इसके अलावा कार्यक्रम में अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

क्या है हलवा सेरेमनी?

इस सेरेमनी को हर साल बजट पेश करने के मौके पर किया जाता है। इस कार्यक्रम में नॉर्थ ब्लॉक में एक बड़ी कड़ाही में भारतीय मिठाई को बनाया जाता है। इस मौके पर वित्त मंत्री आधिकारिक रूप से कड़ाही को हिलाती है। इसके बाद बजट तैयार करने में शामिल सभी अधिकारियों को हलवा बांटती हैं। इस रिवाज को वित्त मंत्रालय के सभी अधिकारियों की अथक प्रयास को स्वीकार करने का एक तरीका माना जाता है। हलवा सेरेमनी को मनाने का मतलब होता है कि अब बजट पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इसके बाद अब सभी दस्तावेजों को प्रिंट करने की प्रक्रिया शुरू होती है।

बजट पेश होने के तक होता है यह नियम

हलवा सेरेमनी के दौरान वित्त मंत्रालय में लॉकडाउन लग जाता है। यानी बजट से संबंधित कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मंत्रालय परिसर के बाहर नहीं जा सकता है। इस बीच बजट बनाने वाली टीम के सभी अधिकारियों को संसद में वित्तीय दस्तावेज पेश करने के बाद ही बाहर जाने की अनुमति मिलती है।

Created On :   17 July 2024 12:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story