पश्चिम बंगाल: बसंत पंचमी को लेकर सियासी बवाल, केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने CM ममता बनर्जी पर बंगाल को बांग्लादेश बनाने का लगाया आरोप

बसंत पंचमी को लेकर सियासी बवाल, केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने CM ममता बनर्जी पर बंगाल को बांग्लादेश बनाने का लगाया आरोप
  • पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल तेज
  • बसंत पंचमी पर छिड़ा सियासी बवाल
  • सुकांता मजूमदार ने सीएम ममता बनर्जी पर लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित जोगेश चंद्र चौधरी कॉलेज में सरस्वती पूजा पर विवाद गरमा गया है। दरअसल, गुरुवार को केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती थी। इस कार्य में वह सफल भी हो रही थी। क्योंकि यहां पर पूजा करने की आजादी नहीं दी थी। हालांकि, पुलिस प्रोटेक्शन की वजह से पूजा हो रही थी।

यह भी पढ़े -यह बजट आम लोगों के लिए नहीं, भाजपा को चंदा देने वालों के लिए है टीएमसी सांसद पार्थ भौमिक

सीएम ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान सुकांता मजूमदार ने कहा कि कोलकाता ही नहीं हरिणघाटा, मालदा जैसी जगहों पर जहां हिंदू आबादी घट गई है, वहां सरस्वती पूजा के दौरान पुलिस की तैनाती करनी पड़ रही है, जैसे बांग्लादेश में होता है। फिर भी वहां हिंदुओं पर हमले होते हैं और मूर्तियां तोड़ दी जाती हैं।

सुकांता मजूमदार ने कहा, "कोलकाता में पुलिस प्रोटेक्शन में सरस्वती पूजा की जा रही है। इस अवसर पर मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने सपना देखा था कि वह पश्चिम बंगाल को धीरे-धीरे पश्चिम बांग्लादेश बनाएंगी। बांग्लादेश में जैसे पुलिस और आर्मी की सुरक्षा के बीच दुर्गा पूजा और बाकी पूजा होती हैं। उसके बावजूद भी अटैक हो जाते हैं और मूर्तियां तोड़ी जाती हैं। आज कुछ हद तक कोलकाता में ममता बनर्जी भी सफल हो गईं।"

जानें पूरा मामला

बता दें, कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर 2 फरवरी को पुलिस प्रोटेक्शन के तहत सरस्वती पूजा कराई गई थी। दरअसल, हाईकोर्ट से छात्रों ने शिकायत की थी कि उन्हें धमकी दी जा रही हैं। इसके बाद कोर्ट ने कहा था कि धर्म के लिए जश्न मनाने का अधिकार है। इस दौरान जज ने कार्यक्रम के लिए पुलिस प्रोटेक्शन के निर्देश जारी किए थे।

Created On :   3 Feb 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story